*लगे जो प्रश्न सच, उस प्रश्न को उत्तर से हल देना 【मुक्तक】*

लगे जो प्रश्न सच, उस प्रश्न को उत्तर से हल देना 【मुक्तक】
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
लगे जो प्रश्न सच, उस प्रश्न को उत्तर से हल देना
उठे आवाज भीतर जो, हमेशा उसको बल देना
कहीं मत बैठ जाना सोच, परिवर्तन असंभव है
लकीरें हाथ की अपनी, परिश्रम से बदल देना
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451