Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
17 May 2023 · 6 min read

लंगोटिया यारी

लंगोटिया यारी
वो पूरे स्कूल मे पांच पांडव के नाम से मशहूर थे। पहली कक्षा से साथ पढ़ते आठवी कक्षा मे आने तक उनकी दोस्ती इतनी पक्की हो चुकी थी कि उनका कोई काम अकेले नही होता था। क्लास मे साथ बैठना हो या भोजनावकाश मे साथ खाना , कोई खेल खेलना हो या मटरगश्ती करना पांचो साथ ही नज़र आते थे। और तो और अगर एक के छुट्टी लेने की मजबूरी का बाकियो को पता हो तो वो भी अवकाश मना लेते थे। आठवी के बच्चो की यारी बारहवी के बच्चो मे और अध्यापको मे भी चर्चा का विषय होती। धर्मेंश, कबीर, जाॅन, रणदीप और त्रिलोक का साथ होना एक सुमधुर जलतरंग बजने के समान था जिसे किसी बजाने वाले की आवश्यकता नही थी। हर तरंग स्वतः ही दूसरे के साथ जुड़ कर एक कर्णप्रिय राग पैदा करती थी। उन्हे हो हल्ला करते तो सुना जा सकता था पर कभी झगडते किसी ने नही देखा।
आठवी की फाइनल परिक्षा नजदीक थी पर पांचो के चेहरे पर उन्मुक्त उर्जा नदारद थी। जाॅन के पिता का तबादला हो जाने से अगले सत्र से वो गाजियाबाद जाने वाला था। कबीर के अब्बा ने भी उसे आगे की पढ़ाई के लिए उसके नाना के पास जबलपुर भेजने का फैसला कर लिया था। धर्मेंश पढने मे शुरू से ही अच्छा था तो बेहतर पढ़ाई की लालसा मे उसके अभिभावक उसका बेहतर स्कूल मे एडमिशन कराने का मन बना चुके थे। त्रिलोक के पिता पंडिताई करते थे और अपने पुत्र का भविष्य भी उसमे तलाशने की फिराक मे उसको अगले साल से संस्कृत विद्यालय मे डालने का आदेश सुना चुके थे। रणदीप अकेला ही उसी स्कूल मे अपनी पढ़ाई जारी रखने वाला था। उसके टायर व्यवसायी पिता को उसकी पढ़ाई करने या ना करने मे ज्यादा दिलचस्पी थी नही। नौ बरसो के साथ के बाद होने वाले बिछोह से सब मन से अशांत थे। ना पढ़ाई मे मन लग पा रहा था ना खेल कूद मे। इंटरनेट और मोबाइल फोन से पहले के युग के यह बच्चे जैसे तैसे अपने आप को नवीन परिस्थित मे ढाल पाए।
बीस बरस बाद अब रणदीप अपने पिता की दुकान पर बैठने लग गया है । जमे जमाए काम मे किसी तरह उसने अपना मन रमा रखा है। एक शाम दुकान पर चढते एक व्यक्ति पर उसकी नजर पडी तो कुछ जानी पहचानी सी जान पडी। वो भी सीधा उसके पास आकर बोला ” रणदीप ” ? ” अबे त्रिलोक ” और फिर आत्मीय आलिंगन ने कुछ देर उन्हे बांधे रखा । ” “भाई , दाडी और पग मे तो तुझे पहचानना ही मुश्किल हो रहा है।” ” पण्डित जी आप भी तो धोती कुर्ते तिलक मे बनारस के पंडे लग रहे हो। ” ” हां , अब यही पैतृक कार्य अपना लिया है। इसी से रोजी रोटी चल रही है। पिछले बरस घर वालो ने जबरदस्ती ब्याह भी करवा दिया है” ” अच्छा , वैसे मेरी भी शादी तय हो चुकी है, तीन महीने बाद है। तुझे अभी से न्यौता दे रहा हूं। भूलियो मत” ” हां ठीक है यार , मेरी तो जल्दी बाजी मे कर दी कुछ सोचने समझने का मौका ही नही दिया। बाकि किसी की कोई खबर है क्या।?” “कंहा यार ? तीन साल पहले जाॅन जरूर आया था । नाचने गाने का शौक तो उसे पहले से ही था। अब उसे मे केरियर बनाने की कोशिश मे लगा है। कह रहा था मुंबई मे पांच साल प्रयास करूंगा नही तो वापस यही लौट आऊंगा। उसके पिता तो रिटायर होकर यही रहने लग गए है। वो ही बता रहा था कि उसकी कबीर से मुलाकात मुंबई मे हुई थी। किसी प्राइवेट कम्पनी मे सेल्स का काम करने लग गया है जिसमे काफी टूर करने पडते है। धर्मेंश का भी सुना है अमरीका जाकर पढ़ाई भी कर रह है और नौकरी भी ” ” चलो आज तुम से मिलकर अच्छा लगा। अपना फोन नम्बर दे दो अब हम मिलते रहेंगे और भगवान ने चाहा तो बाकि सब भी एक साथ मुलाकात का अवसर भी बनेगा।
एक बरस मे ही ऐसा अवसर फिर आ गया। जाॅन शहर मे रहने आ गया था। उसने मुंबई की जिद छोड अपने घर पर ही बच्चो को डांस सिखाना शुरू कर दिया था। साथ मे प्रोपर्टी डीलिंग का काम भी करने लग गया था। चर्च की गतिविधियो मे भी वो बढ़कर हिस्सा लेता था। कबीर और धर्मेंश भी छुट्टिया मनाने शहर मे थे । रणदीप ने सबको जोडने के सूत्र का काम करते हुए एक नियत शाम गार्डन रेस्टोरेंट मे पार्टी का आयोजन कर लिया। बचपन की यारी ने जवानो को फिर बच्चा बनने पर मजबूर कर दिया। धर्मेंश और त्रिलोक ने भी पहली बार सुरापान कर अपने आप को पुनः दोस्ती मे डुबो दिया। इक्कीस साल बाद आज शायद पांचो खुलकर जीना महसूस कर रहे थे। खूब पुरानी नई बाते करते खूब रात हो गई तो लौटते हुए जाॅन ने एक प्रस्ताव रखा। ” हम सब अभी अपना काम जो कर रहे है वो हमारे पैरंट्स की बनाई हुई राह है। हमे इस पर विचार करना चाहिए कि क्या हम मिलकर अपने लिए कोई नई राह बना सके। एक और वर्ष हम जो कर रहे है उसमे अपना दिल लगा बेहतर करने की कोशिश करते है नही तो मेरे पास एक प्लान है । एक साल बाद हम सब मिलकर उसको शुरू करने के बारे मे सोच सकते है। सबके चेहरे अचानक धर्मेंश की ओर मुड गए । “यह अमरीका मे बसने की सोचने वाला यहा हमारे साथ कंहा धूल फांकेगा। ” रणदीप के मुंह से निकला। “ऐसा नही है यार , मेरी पढाई तो अब पूरी हो गई है। वहा कमाई तो बहुत है पर खर्चे भी कम नंही । यंहा जैसा सुकुन मिलना वंहा शायद कभी संभव नही होगा। ” ” चलो फिर ठीक रहा अगले साल अपने जॉइंट वेंचर को मूर्त रूप देने के लिए मै और तैयारी करके रखता हूं। और यह भरोसा दिलाता हूं अगर यह चल गया तो सबको आनंद भी मिलेगा और खूब सारा पैसा भी।
एक साल कुछ जल्दी ही बीत गया। और पांचो वादे अनुसार फिर साथ बैठे थे। जाॅन ने फिर अपना प्रस्ताव सुनाया। तीन साल से प्रोपर्टी का काम करते मुझे समझ आ गया है कि जमीन की कीमत कैसे बढाई जा सकती है। शहरी जिन्दगी से तंग आकर लोगो कुछ दिन के लिए खुले फार्म हाउस की दरकार रहती है। अलग लेकर बनाना बहुत मंहगा सौदा है। अपन सस्ती जमीन खरीद कर उसमे प्लाटिंग करेंगे। और थोडे एरिए मे स्वीमिंग पूल, पले एरिया, छोटा थियेटर क्लब हाउस जैसी सुविधा बना हर प्लाट धारक के लिए उपलब्ध कराएगे। दो दो लाख रूपए लगा कर हम यह शूरू कर सकते है। पांच बीधा जमीन भी मैने देख रखी है। शहर से मात्र बीस किमी की दूरी सौ गज के प्लाट बेच कर हम लोग पैसे और खुशिया दोनो कमा सकते है।” कुछ देर माहौल मे सन्नाटा पसरा रहने के बाद रणदीप बोला ” ओय बढ़िया विचार है, अपन सब मिलकर मेहनत करेंगे तो लोगो को भी फायदा मिलेगा और अपने को भी दाम। कम दाम के फार्म हाउस चाहने वालो के लिए यह सपना पूरा होने जैसा है। ” कबीर भी तैयार हो गया।धर्मेंश और त्रिलोक बोले कि उन्हे अपने घरवालो से राय करनी पडेगी। वैसे पूरी संभावना है कि वो इंकार ना करे।
दो दिन बाद ही “सस्ता फार्म हाउस ” नाम से पांचो का प्रोजेक्ट शुरू हो गया। धर्मेंश ने हिसाब किताब रखने की जिम्मेदारी संभाल ली , तो जाॅन और रणदीप ने जमीनी भागदौड की। कबीर और त्रिलोक बेचने के लिए प्लानिंग और मार्केटिंग मे जुट गए। नौ महीने के अथक परिश्रम से कम्युनिटी फार्म हाउस बनकर तैयार हो चुका था और तैयार होने से पहले ही सत्तर मे से तीस प्लाट की बुकिंग हो चुकी थी। तैयार करने के मात्र दो महिने बाद ही सारे प्लाट की रजिस्ट्री हो चुकी थी। तय की गई कीमत से भी ज्यादा देकर लोग खरीदने को तैयार थे। पहले प्रोजेक्ट की सफलता ने ही उनको मन और जेब दोनो से लबालब भर दिया था। अगले की तैयारी के लिए अब किसी के मन मे ना कोई दुविधा थी ना ही आत्मविश्वास की कमी। लंगोटिया यारी अब जीवन भर साथ रहने और निभाने का सबब बन मजबूती से खडी थी।

संदीप पांडे”शिष्य” अजमेर

4 Likes · 174 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Follow our official WhatsApp Channel to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Sandeep Pande
View all
You may also like:
जालिम कोरोना
जालिम कोरोना
Dr Meenu Poonia
रिश्ते
रिश्ते
Saraswati Bajpai
और भी हैं !!
और भी हैं !!
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
स्मृतियों का सफर (23)
स्मृतियों का सफर (23)
Seema gupta,Alwar
आज हमने उनके ऊपर कुछ लिखने की कोशिश की,
आज हमने उनके ऊपर कुछ लिखने की कोशिश की,
Vishal babu (vishu)
आँसू
आँसू
लक्ष्मी सिंह
कितने घर ख़ाक हो गये, तुमने
कितने घर ख़ाक हो गये, तुमने
Anis Shah
~रेत की आत्मकथा ~
~रेत की आत्मकथा ~
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
भेड़ चालों का रटन हुआ
भेड़ चालों का रटन हुआ
Vishnu Prasad 'panchotiya'
खामों खां
खामों खां
Taj Mohammad
ऐसा मैं सोचता हूँ
ऐसा मैं सोचता हूँ
gurudeenverma198
मर्द रहा
मर्द रहा
Kunal Kanth
भारत के बुद्धिजीवी
भारत के बुद्धिजीवी
Shekhar Chandra Mitra
छोड़ दिया
छोड़ दिया
Srishty Bansal
जननी
जननी
Mamta Rani
जो मासूम हैं मासूमियत से छल रहें हैं ।
जो मासूम हैं मासूमियत से छल रहें हैं ।
सत्येन्द्र पटेल ‘प्रखर’
परिणय प्रनय
परिणय प्रनय
Jeewan Singh 'जीवनसवारो'
पैसा पैसा कैसा पैसा
पैसा पैसा कैसा पैसा
विजय कुमार अग्रवाल
कुंडलिया छंद
कुंडलिया छंद
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
मेरे दिल ने देखो ये क्या कमाल कर दिया
मेरे दिल ने देखो ये क्या कमाल कर दिया
shabina. Naaz
*आज अयोध्या में लौटे,दशरथनंदन श्रीराम (गीत)*
*आज अयोध्या में लौटे,दशरथनंदन श्रीराम (गीत)*
Ravi Prakash
कहां गए तुम
कहां गए तुम
Satish Srijan
जीवन का मुस्कान
जीवन का मुस्कान
Awadhesh Kumar Singh
साहसी बच्चे
साहसी बच्चे
Dr. Pradeep Kumar Sharma
💐प्रेम कौतुक-424💐
💐प्रेम कौतुक-424💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
बचपन
बचपन
Anamika Singh
वैशाख का महीना
वैशाख का महीना
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
मन की उलझने
मन की उलझने
Aditya Prakash
*खुशबू*
*खुशबू*
Shashi kala vyas
"अंतर्मन में पलता
*Author प्रणय प्रभात*
Loading...