* रचो निज शौर्य से अनुपम,जवानी की कहानी को【मुक्तक】*

* रचो निज शौर्य से अनुपम,जवानी की कहानी को【मुक्तक】*
■■■■■■■■■■■■■■■■
कहाँ पाषाण पाते रोक ,सरिता की रवानी को
ढहा दो दीमकों-सी खोखली रचना पुरानी को
नया संसार गढ़ना है अगर तो ,साहसी मन लो
रचो निज शौर्य से अनुपम,जवानी की कहानी को
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451