Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
20 Feb 2023 · 5 min read

#यादों_का_झरोखा-

#यादों_का_झरोखा-
◆पीला डिब्बा हरा खजूर◆
(इस घी की बात ही अलग थी हुजूर)
【प्रणय प्रभात】
मेरे साथ के ही नहीं बल्कि मुझसे पुराने लोग भी #टीन के इस #गोल_डिब्बे से बख़ूबी वाकिफ़ होंगे। यह एक ज़माने में हमारे दौर के निम्न-मध्यम व निम्न ही नहीं उच्च वर्ग का भी पसंदीदा घी हुआ करता था। जिसे #डालडा के नाम से देश भर में पहचाना जाता था। डालडा यानि वनस्पति तेल से निर्मित शुद्ध, स्वादिष्ट व दानेदार घी। जिनके बज़ट में शुद्ध देशी नहीं आता था। उनके लिए यह एक शानदार और #किफ़ायती_विकल्प था। एक और पांच किग्रा वज़न के डिब्बों में यह आता था। जो बाद में 15 किग्रा के कनस्तर में भी आने लगा। #सीधी_उंगली_से_घी_नहीं_निकलता वाली कहावत शायद तभी जन्मी होगी। हमारा बचपन इस घी पर काफ़ी हद तक निर्भर रहा। लिहाजा इस का स्वाद आज भी याद है। परांठों के लिए तो यह चिकनाई का एक माध्यम था ही। बासी रोटी निपटाने में भी मददगार था। इसे गर्म कर के एक बासी रोटी पर लगाना। फिर नमक और मिर्च बुरक कर दूसरी रोटी पर चुपड़ना रोज़ का काम था। रोटी की पुंगी बना कर खाना और अघाना भी दिनचर्या का अंग। इस घी ने ना कभी पेट बिगाड़ा, ना कोई और व्याधि दी। इससे घर परिवार का नाता सालों तक रहा। बाद में इसकी जगह तमाम ब्रांड आते गए और यह रसोई से ग़ायब हो गया। यह अलग बात है कि इसकी गुणवत्ता और स्वाद को कोई भी ब्रांड आज तक चुनौती नहीं दे पाया है। कम से कम दस सदस्यों की मौजूदगी वाले मेरे घर में डालडा का उपयोग दो दशक से भी ज़्यादा समय तक हुआ। वजह थी शाम को पक्का भोजन बनना। सुबह चौके में लक़ीर खींच कर कच्चा भोजन दादी या बुआ बनाती थीं। शाम को पक्का भोजन मम्मी। दादी और बड़ी बुआ मम्मी के हाथों बना कच्चा भोजन (जिसे “सकरा” कहते थे) नहीं करती थीं। इसके पीछे की वजह आज तक नहीं पता। बस इतना याद है कि सुबह रोटी तो शाम को तिकोने व गोल परांठे बनाए जाने की परंपरा घर में प्रचलित थी। मज़ेदार बात यह थी कि रसोई में खड़िया से खींची गई लक़ीर किसी लक्ष्मण-रेखा से कम नहीं थी। किसी की मजाल नहीं थी कि उस लक़ीर को छू भी पाए। चूल्हे की आंच पर बनने वाली रोटी एक-एक कर लक़ीर से बाहर आती और बारी-बारी से मिलती। इस चक्कर में रोटियां कुछ ज़्यादा ही खाने में आतीं। ज़ोर की भूख लगने या सब्र न हो पाने की स्थिति में हम भाई अपनी थाली की रोटी की अधबंटाई भी कर लेते थे। भूख और बेसब्री का एक कारण भोजन बनने में होने वाली देरी भी होता था। जिसके पीछे की वजह दादी व बुआ का पूजा-पाठ व नियमित सत्संग भी था। जिसका केंद्र घर से सटा गीता भवन होता था। अवसर रात के बचे परांठे सुबह अचार के साथ निपटाए जाते थे। सुबह की बची रोटी दोपहर बाद डालडा चुपड़कर खाई जाती थी। अन्न के प्रति आदर का भाव होता था। क्योंकि उसकी क़ीमत का अंदाज़ा था। शादी-ब्याह, तीज-त्यौहार में बनने वाली पूड़ियाँ भी गुजिया जैसे अन्य पकवानों की तरह इसी घी में तली जाती थीं। बची हुई पूड़ियों को धूप में सुखा कर रखने और पतले दही में गलाने के बाद मिर्च, नमक डाल कर खाने का भी अलग मज़ा था। यह प्रयोग बरसों बाद देशी घी से निर्मित पूड़ियों पर भी कर के देखा। यक़ीन मानिए, वो स्वाद आया ही नहीं। बासी रोटी पर देशी घी के साथ नमक, मिर्च लगा कर खाने में वो लुत्फ़ नहीं मिला, जो बचपन में मिलता था। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में गिरावट का यह नायाब उदाहरण हो सकता है। हम दावे से कह सकते हैं कि तब का नक़ली घी आज के असली घी से कई दर्जा बेहतर था। बताते हैं कि सन 1930 के आसपास यह घी नीदरलैंड से भारत आया। जहां डाडा एंड कंपनी इसे बनाती थी। इसकी पहचान हाइड्रोजनेटेड वेजिटेबल ऑयल के रूप में हुई। भारत में इसे शुद्ध देशी घी के सस्ते विकल्प के रूप में स्वीकारा गया और यह देखते ही देखते रसोई का राजा बन गया। यहां इसकी बिक्री व खपत ज़ोर की रही। तो इसका निर्माण भी यहीं होने लगा। डाडा के बीच हिंदुस्तान लीवर लि. का “एल” जुड़ा और इसका नाम #डाडा से #डालडा हो गया। इस ब्रांड की स्वीकार्यता और महत्ता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि आज किसी भी ब्रांड के वनस्पति घी को डालडा ही कहा जाता है। ठीक वैसे ही जैसे लोहे की हर आलमारी #गोदरेज_की_आलमारी कहलाती है। उम्मीद है नक़ली घी के ज़ायके की ये असली दास्तान आज की पीढ़ी को भी लुभाएगी। वहीं पुरानी पीढ़ी इस संस्मरण की सत्यता पर पुष्टि की मोहर लगाएगी।
“दास्तांने-डालडा ओर उसकी निजी जीवन में उपयोगिता” पर इस संस्मरण में कुछ तथ्य बाद में याद आए। इस डालडा ने उन तमाम परिवारों की आबरू बचाने का काम भी सालों-साल किया, जो शुद्ध घी के अभाव में किसी के सामने रूखी रोटी खाने मेंं शर्मिंदगी महसूस करते थे। उन दिनों इस घी की लोकप्रियता का आलम यह था कि बडे नाम वालों के यहाँ भी थैलों में छिप कर इसे रसोई घर तक जाते हुए देखा जाता था। कभी वनस्पति घी के नाम से प्रचलित हेय दृष्टि से देखे जाने वाले इस घी के हर घर तक पहुंच बनाने के किस्से भी कम दिलचस्प नहीं रहे। ग्रामीण परिवेश और कुछ सम्पन्न लोगों को छोड कर अधिकांश निम्न-मध्यम व उच्च-मध्यम वर्ग पर अपनी पकड़ बनाने के लिए डालडा कम्पनी वाले पोस्ट-आफिस के बाहर बाकायदा स्टॉल लगा कर हलवा बनाने और लोगों को मनुहार कर मुफ़्त में खिलाने लगे। यह बात इसे लिखते हुए बुजुर्गों से सुनी। इसके बाद लगभग हर घर मेंं इसने अपना जलवा देशी घी के विकल्प के रूप में तब तक कायम रखा, जब तक कि इसका प्रतिद्वंद्वी “रथ” वनस्पति बाजार में नहीं आ गया। डालडा के साथ एक मजेदार किवदंती और भी रही कि डालडा से बना पक्का भोजन करने के बाद चाय पी ली जाए तो खाना जल्दी पच जाता है। इस धारणा के चलते एक समय की चाय के उस दौर में दो से तीन बार चाय का प्रचलन शुरू हो गया। किसी आयोजन अथवा तीज-त्यौहार की रसोई के बाद चाय मिलने का आनन्द ही कुछ और होता था। मतलब यह कि चाय कम्पनियों को भी डालडा के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। जिनकी तरक़्क़ी व मांग में डालडा को लेकर बनी उक्त धारणा का अहम योगदान रहा। तो यह था डालडा-पुराण का एक अध्याय। आप को कैसा लगा, बताइएगा ज़रूर।।

1 Like · 35 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
आधा किस्सा आधा फसाना रह गया
आधा किस्सा आधा फसाना रह गया
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी"
तपिश धूप की तो महज पल भर की मुश्किल है साहब
तपिश धूप की तो महज पल भर की मुश्किल है साहब
Yogini kajol Pathak
अनजान लड़का
अनजान लड़का
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
#एकअबोधबालक
#एकअबोधबालक
DR ARUN KUMAR SHASTRI
इज़हार ए मोहब्बत
इज़हार ए मोहब्बत
Surinder blackpen
यह रात कट जाए
यह रात कट जाए
Shivkumar Bilagrami
भेड़ों के बाड़े में भेड़िये
भेड़ों के बाड़े में भेड़िये
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
कुछ खामोशियाँ तुम ले आना।
कुछ खामोशियाँ तुम ले आना।
Manisha Manjari
चाहत
चाहत
Dr Archana Gupta
लोकतंत्र
लोकतंत्र
Sandeep Pande
मां का हुआ आगमन नव पल्लव से हुआ श्रृंगार
मां का हुआ आगमन नव पल्लव से हुआ श्रृंगार
Charu Mitra
हिन्दी दोहा -स्वागत 1-2
हिन्दी दोहा -स्वागत 1-2
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
कुछ तो अच्छा छोड़ कर जाओ आप
कुछ तो अच्छा छोड़ कर जाओ आप
Shyam Pandey
राष्ट्र-हितैषी के रूप में
राष्ट्र-हितैषी के रूप में
*Author प्रणय प्रभात*
***
*** " कभी-कभी...! " ***
VEDANTA PATEL
"मेरी नयी स्कूटी"
Dr Meenu Poonia
Khahisho ki kashti me savar hokar ,
Khahisho ki kashti me savar hokar ,
Sakshi Tripathi
कॉफ़ी की महक
कॉफ़ी की महक
shabina. Naaz
चेहरे उजले ,और हर इन्सान शरीफ़ दिखता है ।
चेहरे उजले ,और हर इन्सान शरीफ़ दिखता है ।
Ashwini sharma
कुर्सी खाली कर
कुर्सी खाली कर
Shekhar Chandra Mitra
दुनिया दिखावे पर मरती है , हम सादगी पर मरते हैं
दुनिया दिखावे पर मरती है , हम सादगी पर मरते हैं
कवि दीपक बवेजा
The Hard Problem of Law
The Hard Problem of Law
AJAY AMITABH SUMAN
कवितायें सब कुछ कहती हैं
कवितायें सब कुछ कहती हैं
Satish Srijan
आज हम याद करते
आज हम याद करते
अनिल अहिरवार
💐प्रेम कौतुक-176💐
💐प्रेम कौतुक-176💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
वर्णमाला
वर्णमाला
Abhijeet kumar mandal (saifganj)
उस दिन पर लानत भेजता  हूं,
उस दिन पर लानत भेजता हूं,
Vishal babu (vishu)
हम बिहार छी।
हम बिहार छी।
Acharya Rama Nand Mandal
मेरा अन्तर्मन
मेरा अन्तर्मन
Saraswati Bajpai
तीन सौ वर्ष पुराना माई का थान और उसके सेवारत महामंत्री सुनील
तीन सौ वर्ष पुराना माई का थान और उसके सेवारत महामंत्री सुनील
Ravi Prakash
Loading...