मॉर्निंग वॉक पर कुछ पंक्तियाँ..
सेहत के वास्ते मॉर्निंग वॉक …
कुछ पंक्तियाँ ..
1….कलियाँ फूल पत्ते झुकी डालियाँ और बहती शीतल हवायें
सुबह सुबह की चहल कदमी में मिलती ये सेहत की दवायें
2
मॉर्निंग वॉक करके मैं तो मीत आया हूँ
जैसे सूरज को ही आज जीत आया हूँ
3.
सुबह सुबह की चहल कदमी ही लगने लगी अब कारगार
सेहत को तंदरुस्त रखने का इससे नही कोई उपाय धारदार
4..
मॉर्निंग वॉक के नाम पर ही थोडा घूम तो लीजिये
सूरज की पहली किरण के साथ झूम तो लीजिये
“दिनेश”