मैं समंदर के उस पार था

मैं समंदर के उस पार था
तुम समंदर के इस पार थे
मैं दूसरे देश में था
तुम अपने घर में थे
मैं तुम्हारा इश्क था
तुम मेरा प्यार थे
मुझे तुमसे मिलने की जल्दी थी
तुम्हें भी मेरा इंतजार था ,
हम समंदर के उस पार थे
तुम समंदर के इस पार थे
मैं खुले समंदर में कश्ती पर था
तुम अपने घर के अंदर मस्ती में थे
मुझे अपनी ड्यूटी की चिंता थी
तुम्हें अपनी डिग्री चिंता थी
मैं समंदर के उस पार था
तुम समंदर के इस पार थे!