मैं भारत हूँ
मैं भारत हूंँ
यही मेरी पहचान
हिंदी हूँ यें हिंद की
यही मेरी सम्मान
मैं भारत हूँ
यही मेरी पहचान
पूरब से पश्चिम तक
उत्तर से दक्षिण तक
मैं सदा हूंँ अरमान
मैं भारत हूँ
यही है मेरी पहचान
मैं इस देश की हूँ
वीर सी जवान
जन्म मेरा इस भूमि में