Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
22 Dec 2023 · 4 min read

मेरे प्रेम पत्र

मेरे प्यारे भारत देश,

तुम्हें पता है कि नर्मदा नदी को हम नदी नहीं अपितु नर्मदा मां मानते हैं। यह बात बचपन से मन में है, पिताजी हर पूर्णिमा को मां नर्मदा का दर्शन पूजन-अर्चन करते रहे, कालांतर में यही परंपरा हम भाइयों ने भी अपना ली। कारण इसका जो भी रहा हो पर इसे परंपरा जैसा एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आने जैसा मान लीजिए। आस्था की इस कड़ी जीवन में अनेक मनोभावनाओं के साथ साथ सुख-समृद्धि और सुखद अनुभव जुड़े हुए हैं।
मां नर्मदा को लेकर अनेक लोक कथाओं और प्रथाओं का चलन हमारे समाज में है। विवाह का प्रथम निमंत्रण के साथ घर में नर्मदा जल लेकर आने के पीछे भावना यह कि मां नर्मदा के सानिध्य में विवाह निर्विघ्नं संपन्न होगा और विवाह उपरांत पूजन-अर्चन के साथ सम्मान सहित मां नर्मदा की विदाई उनके प्रति आभार सहित मनोभावना यह कि मां नर्मदा के आशीर्वाद से ही सभी रस्में आपके सानिध्य में संपन्न हुईं। हमारे जीवन में मां नर्मदा जैसे मानव रूप में परिवार की सदस्य ही हैं। धर्म-कर्म में नर्मदा जल अमृत समान माना जाता है कहा भी जाता है कि नर्मदा का कंकर-कंकर शंकर है। ढेर सारे लोकगीत, भजन, आरती, पूजन विधियां और मां नर्मदा की स्तुति हमारे समाज में प्रचलित हैं। नर्मदा जल वास्तव में अमृत है हमारी श्रद्धा के साथ-साथ तथ्य भी जुड़े हैं। नर्मदा अपनी दुर्गम जीवन यात्रा में पहाड़ों और चट्टानों के बीच से गुजरते हुए वृक्षों की जड़ों, पत्थर-चट्टानों से अनेक औषधीय तत्व समाहित करती चलती हैं। जो कि अनेक व्याधियों से मनुष्य को बचाने में सहायक हैं।
नर्मदा की जीवन यात्रा मानव को संघर्ष और दिन प्रतिदिन की रुकावटों से लड़ते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। जीवन में लोक संगीत को घोलती हुई नर्मदा हमें हर मुसीबत से लड़कर खुशियां बिखेरने को प्रेरित करती हैं।
मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि पिछले दिनों एक तथाकथित नेता टाइप व्यक्ति ने बातों ही बातों में मुझे बताया कि मैंने आज तक जीवन में जो कुछ भी पाया है वह मां नर्मदा की कृपा से ही पाया है। उसकी इस बात ने मेरी मां नर्मदा के साथ-साथ उसके प्रति भी श्रद्धा बढ़ा दी। मुझे लगने लगा कि मेरी भक्ति उसकी भक्ति के सामने कुछ भी नहीं मुझे खुद पर क्रोध भी आने लगा कि मैं क्यों मां नर्मदा का कृपा पात्र नहीं बन सका और इस नेता टाइप की तरह सारी सुख-सुविधाएं नहीं जुटा पाया, पर मैं भी तो हर पूर्णिमा को मां नर्मदा का दर्शन कर पूजन-अर्चन करता हूं। जिज्ञासा बस मैंने उसके बारे में और अधिक जानने के लिए जानकारी जुटाई कि आखिर उसके ऊपर माता की इतनी कृपा क्यों? क्या उसकी पूजन विधि अलग और विशिष्ट है?, या फिर वहीं पूजन वस्तुओं का उपयोग करता है मैं नहीं कर पा रहा या फिर मुझे मंत्रों का समुचित ज्ञान नहीं है? आखिर कुछ तो कारण है, जो उसके ऊपर मां नर्मदा की इतनी कृपा थी, जो वह कहता कि मेरे पास जो कुछ भी है मां नर्मदा की कृपा से है और मैं मां की कृपा से वंचित था। जिज्ञासा बुरी चीज है पर अच्छी भी है, रहस्य पता चला कि वह तथाकथित नेता टाइप नर्मदा भक्त चोरी से रेत का व्यापार करता है। मन व्यथित हुआ परंतु उसकी सत्यवादिता ने मन मोह लिया। कितनी सहजता से उसने कहा था कि मैंने जीवन में जो कुछ पाया है, वह मां नर्मदा की कृपा से ही पाया है। कहता हर अमावस्या और पूर्णिमा को पैदल मां नर्मदा के दर्शन को जाता हूं। एक तरफ तो यह तथाकथित भक्त धार्मिक होने का दिखावा करते हैं, भंडारे करते हैं, पद यात्राएं करते हैं, घाटों की सफाई करते हैं, दान-दक्षिणा भी बढ़-चढ़कर देते हैं और अपने इस दिखावे से दूसरों को प्रभावित और प्रेरित भी करते हैं परंतु, दूसरी ओर भीतर ही भीतर चोरी-छुपे नदियों को खोखला करते जा रहे हैं। नदियों को प्रदूषण से बचाने का हल इन तथाकथित भक्तों ने शायद इसी रूप में निकाला है कि “ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी।”
नदियां हमारी जीवनदायिनी है ना सिर्फ मानव जाति वरन बहुत सारे जीव-जंतुओं के साथ-साथअनेक संस्कृतियां इनके घाटों पर पलती-बढ़ती हैं।
विडंबना यह है कि अनेक नदियां आज लुप्त प्राय हैं। मां नर्मदा भी खतरे में हैं, आज जरूरत है कि थोथी श्रद्धा से ऊपर उठकर हम नदियों का हृदय से संरक्षण और सम्मान करें।
होना यह चाहिए कि विकास की धारा में बहने वाली मानव जाति को अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए चिंता भाव से प्राकृतिक धरोहरों का संरक्षण करना चाहिये। कहीं ऐसा ना हो कि आने वाली पीढ़ियां नदियों, पर्वतों, पहाड़ों, वनों झीलों, पोखरणों आदि को सिर्फ तस्वीरों और चलचित्रों में ही देख पाए। नदियों से रेत निकालने से शायद ही कुछ लाभ भी हो परंतु अति हमेशा बुरी होती है। इस बात को समझने की आवश्यकता है कि रेत उत्खनन से बनने वाले गहरे गड्ढे भी हर साल सैकड़ों जानें लेते हैं। यहाँ एक बात कहना चाहता हूं कि या तो हम भक्ति का दिखावा ना करें या फिर सच्ची आस्था के साथ कार्य करें। शुभ अवसरों पर घाटों की सफाई की सेल्फियां स्वयं को आनंदित करती हैं पर कभी बिना सेल्फी के भी हृदय से सफाई के कार्य को करने का प्रयास करें। होना यह चाहिए कि नदियों का समुचित संरक्षण हो। नदियां जीवनदायिनी है। नदियों को ईश्वर स्वरूप में पूजने के पीछे कहीं ना कहीं उनके संरक्षण और संवर्धन की भावना भी रही है। धर्म के नाम पर हम थोड़े भावुक हो जाते हैं इसलिए नदियों को धर्म से जोड़ा गया है। आज आवश्यकता है कि हम स्वयं के लिए ना सही परंतु भावी पीढ़ी के लिए नदियों का संरक्षण करें। उन्हें प्रदूषण से बचाएं ताकि आने वाली पीढ़ी हमें धिक्कारे ना।।

जय हिंद

Language: Hindi
193 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
माता पिता के बाद जो कराता है आपके कर्त्तव्यपथ का ज्ञान उसे व
माता पिता के बाद जो कराता है आपके कर्त्तव्यपथ का ज्ञान उसे व
Rj Anand Prajapati
കവിതയുടെ ജനനം
കവിതയുടെ ജനനം
Heera S
मत गुजरा करो शहर की पगडंडियों से बेखौफ
मत गुजरा करो शहर की पगडंडियों से बेखौफ
©️ दामिनी नारायण सिंह
!! वह कौन थी !!
!! वह कौन थी !!
जय लगन कुमार हैप्पी
सीख (नील पदम् के दोहे)
सीख (नील पदम् के दोहे)
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
बेटे की माॅं
बेटे की माॅं
Harminder Kaur
तुम्हारे लिए : हरवंश हृदय
तुम्हारे लिए : हरवंश हृदय
हरवंश हृदय
विश्व कप
विश्व कप
Pratibha Pandey
सितमज़रीफ़ी
सितमज़रीफ़ी
Atul "Krishn"
ज़िंदगी इतनी मुश्किल भी नहीं
ज़िंदगी इतनी मुश्किल भी नहीं
Dheerja Sharma
शादी के बाद में गये पंचांग दिखाने।
शादी के बाद में गये पंचांग दिखाने।
Sachin Mishra
*झूठा  बिकता यूँ अख़बार है*
*झूठा बिकता यूँ अख़बार है*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
The Misfit...
The Misfit...
R. H. SRIDEVI
वक्त के  आगे जीव की,
वक्त के आगे जीव की,
sushil sarna
!! परदे हया के !!
!! परदे हया के !!
Chunnu Lal Gupta
नारी का क्रोध
नारी का क्रोध
लक्ष्मी सिंह
वतन से हम सभी इस वास्ते जीना व मरना है।
वतन से हम सभी इस वास्ते जीना व मरना है।
सत्य कुमार प्रेमी
खुशियों की आँसू वाली सौगात
खुशियों की आँसू वाली सौगात
DR ARUN KUMAR SHASTRI
3343.⚘ *पूर्णिका* ⚘
3343.⚘ *पूर्णिका* ⚘
Dr.Khedu Bharti
हाय री गरीबी कैसी मेरा घर  टूटा है
हाय री गरीबी कैसी मेरा घर टूटा है
कृष्णकांत गुर्जर
अपनी नज़र में सही रहना है
अपनी नज़र में सही रहना है
Sonam Puneet Dubey
चलो कोशिश करते हैं कि जर्जर होते रिश्तो को सम्भाल पाये।
चलो कोशिश करते हैं कि जर्जर होते रिश्तो को सम्भाल पाये।
Ashwini sharma
*मतदाता को चाहिए, दे सशक्त सरकार (कुंडलिया)*
*मतदाता को चाहिए, दे सशक्त सरकार (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
जीत और हार ज़िंदगी का एक हिस्सा है ,
जीत और हार ज़िंदगी का एक हिस्सा है ,
Neelofar Khan
मैं साधना उसकी करूं, जो साधता संसार है,
मैं साधना उसकी करूं, जो साधता संसार है,
Anamika Tiwari 'annpurna '
बड़े पद का घमंड इतना ना करो,
बड़े पद का घमंड इतना ना करो,
Ajit Kumar "Karn"
कद्र और कीमत देना मां बाप के संघर्ष हो,
कद्र और कीमत देना मां बाप के संघर्ष हो,
पूर्वार्थ
#मुक्तक-
#मुक्तक-
*प्रणय*
जीवन
जीवन
सत्यम प्रकाश 'ऋतुपर्ण'
विश्व आदिवासी दिवस
विश्व आदिवासी दिवस
Dr. Kishan tandon kranti
Loading...