*मेरे देश का सैनिक*

****************************
मेरे “देश” का सैनिक कमजोर नहीं!
किसी “दुश्मन-सैनिक” से कम नहीं।
यदि अपनी औकात पर आ जाये तो,
समझ लो फिर, दुश्मन की खैर नहीं।
मेरे भारत देश के, ये बहादुर सैनिक !
जो अपने देश की सीमा के है रक्षक।
हमें शक नहीं अपने वीर जवानों पर!
परन्तु देश के भीतर कौन है- रक्षक.?
*जयहिंद***********जय जवान!*
****************************
*रचयिता: प्रभु दयाल रानीवाल*==
===*उज्जैन*{मध्यप्रदेश}*=====
****************************