Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
15 Aug 2022 · 3 min read

मेरी हर शय बात करती है

मेरी हर शय बात करती है

ये जो सारी चीजें हैं मेरे कमरें की
मैं इन्हें बेजा़ और मेरी समझता था,
पर देखो कैसे तुमसे मिलते ही सब तुम्हारी तरफ हो गये
इनमें से तो कुछ ने तो मेरे हाथ पैर पकड़ लिया है
और इस कुर्सी ने तो जैसे मुझे जकड़ लिया है
देखो! आप किसी पर यकीन मत करना
ये सब झूठी बात बतायेंगे
यहां वहां के झूठे किस्से सुनाएंगे

कैलेंडर कहेगा – –
मैं महीनों उसी तारीख पर अटका रहता हूं,
जिस तारीख आप दोनों ने एक साथ चाय पी थी,

और वो बेसिन कहेगा – –
कि अक्सर मैंने इसकी आंखों में नमी देखी है
जब यह सिंक में प्लेट रख कर मेरे पास हाथ धोने आता है,
और धीरे से कहता है “शैतान लड़की”

और डायरी – –
वह तो कहेगी कि मुझे कुछ कहना ही नहीं है
सब कुछ तो लिखा है, आप खुद पढ़ लो, पर आप पढ़ना मत इसकी बातों में फंसना मत, ये तो बस कुछ भी कहते रहते हैं,

और घड़ी से तो आप बात तक मत करना
वो कहेगी कि मेरे होने का बस इतना मतलब है
कि सुबह शाम और रात बता देती हूँ, बाकी तो यह किसी का नाम जपता रहता है, और दिवारों से बातें करता रहता है, चाहे तो दिवारों से पूछ लो…

दिवारों, छत, और फर्श की तरफ आप देखना भी मत, मैं जानता हूँ कि ये सभी आप से क्या कहेंगे,
कहेंगे कि जैसे हम छः लोग चार दिवारें, छत और फर्श हैं, यह भी हमारा हिस्सा लगता है.. कोई अधूरा किस्सा लगता है, जो रहता यहाँ है, पर रहता कहीं और है, पर हां वहां उस दिवार पर किसी का नाम लिख रखा है। खुद से और उस दिवार से ना जाने क्या क्या बात करता रहता है,

और वो कुर्सी कहेगी कि – न जाने कितनी शाम हम दोनों ने बैठे-बैठे तुमसे बात करते हुए गुजार दी। मैं थक जाती हूँ और यह मेज पर सो जाता है, फिर नींद खुलती हैं तो बिस्तर लगाता है। चाहे तो तकिये से पूछ लो.. बिस्तर से पूछ लो – – –

यह सब झूठ बोल रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं करता मैं।
पर रहने दो अब आप तकिए से मत पूछने लग जाना मैं जानता हूं वह भी झूठ ही कहेगा,
वह कहेगा, “मैं ज्यादातर भीग ही जाता हूँ, कभी इसके आंसुओं से तो कभी इसकी कहानी/प्यार/और गम सुन कर अपने आंसुओं से। अच्छा है कि आँसू बेरंग होते हैं, वरना यह मेरा रंग जो तुम्हें दिख रहा है, कब का उसी रंग का हो गया होता जिस रंग के आंसू। मैं क्या-क्या बताऊँ इसके बारे में। हम तो बोल भी नहीं सकते वरना इसके हक में गवाही देते। और शायद इसे इसकी इबादत मिल जाती। हमें तो अब दिन भी याद नहीं कि ना जाने कितनी रातें एक नाम जपते हुए, शिसकिओं में इसकी रातें गुजर गइ होगीं। और कितनी दफे हमें “आप” मान कर हमें सीने से लगाए शिसकिओं के साथ सुबह हो गइ होगी। अब यह कहेगा कि हम सब झूठ बोल रहे हैं।
पर सबको पता है कि कौन सच बोल रहा है।

आप किसी का यकीन मत करो सब झूठ बोल रहे है
मैं ऐसा कुछ नहीं करता आप तो जानते हो मुझे..

3 Likes · 145 Views
You may also like:
■ सीधी बात
■ सीधी बात
*Author प्रणय प्रभात*
पिता की पराजय
पिता की पराजय
सूर्यकांत द्विवेदी
हिंदी हमारी शान है
हिंदी हमारी शान है
डॉ.एल. सी. जैदिया 'जैदि'
मोहन तुम से तुम्हीं हो, ग्रथित अनन्वय श्लेष।
मोहन तुम से तुम्हीं हो, ग्रथित अनन्वय श्लेष।
डॉ.सीमा अग्रवाल
अष्टांग मार्ग गीत
अष्टांग मार्ग गीत
Buddha Prakash
तू इंसान है
तू इंसान है
Sushil chauhan
मलूल
मलूल
Satish Srijan
अगर आप सही हैं तो खुद को साबित करने के लिए ताकत क्यों लगानी
अगर आप सही हैं तो खुद को साबित करने के...
Seema Verma
Writing Challenge- दोस्ती (Friendship)
Writing Challenge- दोस्ती (Friendship)
Sahityapedia
अब फकत तेरा सहारा न सहारा कोई।
अब फकत तेरा सहारा न सहारा कोई।
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
तितलियाँ
तितलियाँ
RAJA KUMAR 'CHOURASIA'
अक्सर
अक्सर
Rashmi Sanjay
जीवन की अनसुलझी राहें !!!
जीवन की अनसुलझी राहें !!!
Shyam kumar kolare
"बीज"
Dr. Kishan tandon kranti
💐रामायण तथा गोस्वामीजी💐
💐रामायण तथा गोस्वामीजी💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
हम उलझते रहे हिंदू , मुस्लिम की पहचान में
हम उलझते रहे हिंदू , मुस्लिम की पहचान में
श्याम सिंह बिष्ट
हम तुम्हें सोचते हैं
हम तुम्हें सोचते हैं
Dr fauzia Naseem shad
भगवान का शुक्र है आपका कोई पैगाम तो आया।
भगवान का शुक्र है आपका कोई पैगाम तो आया।
Surinder blackpen
तोड़ देना चाहे ,पर कोई वादा तो कर
तोड़ देना चाहे ,पर कोई वादा तो कर
Ram Krishan Rastogi
किसी कि चाहत
किसी कि चाहत
Surya Barman
जगदम्ब शिवा
जगदम्ब शिवा
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
खुदी में मगन हूँ, दिले-शाद हूँ मैं
खुदी में मगन हूँ, दिले-शाद हूँ मैं
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
Ek abodh balak
Ek abodh balak
DR ARUN KUMAR SHASTRI
*घोर प्रदूषण-मार (दोहा-मुक्तक)*
*घोर प्रदूषण-मार (दोहा-मुक्तक)*
Ravi Prakash
गीत-1 (स्वामी विवेकानंद जी)
गीत-1 (स्वामी विवेकानंद जी)
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
उठो युवा तुम उठो ऐसे/Uthao youa tum uthao aise
उठो युवा तुम उठो ऐसे/Uthao youa tum uthao aise
Shivraj Anand
आपको जीवन में जो कुछ भी मिले उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए उसका
आपको जीवन में जो कुछ भी मिले उसे सहर्ष स्वीकार...
तरुण सिंह पवार
गांधीजी के तीन बंदर
गांधीजी के तीन बंदर
मनोज कर्ण
फ़रियाद
फ़रियाद
VINOD KUMAR CHAUHAN
प्यार का रिश्ता
प्यार का रिश्ता
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
Loading...