मृत्यु एक जीवन का क्रम है, साधारण घटना है(मुक्तक)

मृत्यु एक जीवन का क्रम है, साधारण घटना है(मुक्तक)
___________________________________
विश्व पटल से सदा सभी को, एक दिवस हटना है
मृत्यु सुनिश्चित तथ्य जानकर, श्रेयस्कर रटना है
चाहे मरण आज आ जाए या सौ बरस जियें हम
मृत्यु एक जीवन का क्रम है , साधारण घटना है
___________________________________
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451