Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 Dec 2023 · 6 min read

*मूलत: आध्यात्मिक व्यक्तित्व श्री जितेंद्र कमल आनंद जी*

मूलत: आध्यात्मिक व्यक्तित्व श्री जितेंद्र कमल आनंद जी
____________________________
कहते हैं गुरुजी जिन्हें, श्री जितेंद्र आनंद
नाम कमल है मध्य में, मधु मुस्कान अमंद
मधु मुस्कान अमंद, छंद के भेद सिखाते
आध्यात्मिक शुचि काव्य, संगठन भव्य चलाते
कहते रवि कविराय, आम जन जैसे रहते
परम लक्ष्य का ज्ञान, बॉंटकर सबसे कहते

जितेंद्र कमल आनंद जी एक सज्जन और सरल हृदय व्यक्ति हैं। आध्यात्मिकता के मूल में जिस निश्छलता का होना अनिवार्य होता है, वह रस उन में लबालब भरा है। वार्तालाप में कहीं कोई छल-कपट उनके भीतर दिखाई नहीं देता। यहॉं तक कि मैंने इस बात को भी नोट किया कि सोशल मीडिया पर यदा-कदा कुछ वार्तालाप में उलट-फेर भी किसी के साथ हो जाए तो भी जितेंद्र कमल आनंद जी कोई कटुता अपने भीतर नहीं रखते हैं। उनका सहज स्वभाव भीतर से आनंदमग्न बने रहने का है और उस आनंद की अलौकिक अनुभूति को उन्होंने सांसारिकता के स्पर्श से कभी मलिन नहीं होने दिया।

मेरा परिचय यद्यपि पहले भी रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर जब से व्हाट्सएप और फेसबुक का नया दौर शुरू हुआ, जितेंद्र कमल आनंद जी से संपर्क गहराई से आया। आपकी संस्था ‘आध्यात्मिक साहित्यिक काव्यधारा’ वैसे तो अनेक दशकों से कार्यरत रही लेकिन इधर आकर मोबाइल के माध्यम से कुछ वर्षों से इसकी व्यापकता बहुत गहरी हो गई। केवल साहित्य-सृजन जितेंद्र जी की मंजिल नहीं है। वह आध्यात्मिकता के आधार पर ही साहित्य के सृजन में विश्वास करते हैं। अध्यात्म उनकी पूॅंजी है। अध्यात्म उनका पथ है और आध्यात्मिकता का प्रेम-पथिक बनकर संसार-भर में प्रेम बॉंटना उनका स्वभाव है। इस स्वभाव को प्रसारित करने के लिए उन्होंने साहित्य का मार्ग चुना।

एक गुरु के रूप में न जाने कितने ही साधकों को उन्होंने साहित्य सृजन की बारीकियॉं उपलब्ध कराईं। छंदों के नितांत नए संसार से उनका परिचय कराया। जहॉं जिसकी जो गलती उन्हें नजर आती है, वह अहंकार-शून्य होकर उस त्रुटि को इंगित कर देते हैं। उनका उद्देश्य अपने पांडित्य का प्रदर्शन करना नहीं अपितु दूसरों को अधिकाधिक तेजस्विता प्रदान करना रहता है।

इस समय आपकी आयु बहत्तर वर्ष से अधिक है। लेकिन आप रिटायर नहीं हैं । सेवाकाल की तुलना में कहीं अधिक सक्रिय हैं। विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस, रामपुर के प्रधानाचार्य के रूप में आपने अवकाश ग्रहण किया था। अतः एक अध्यापक के रूप में जो ज्ञान प्रदान करने की दृष्टि और शैली होनी चाहिए वह आपके भीतर कूट-कूट कर बसी है। भारत के विभिन्न प्रांतो के अनेक नगरों और महानगरों के प्रतिभाशाली साहित्यकार आपकी शिष्य मंडली में शामिल हैं ।

बहुत पहले कविवर सुरेश अधीर जी अपनी कोई पुस्तक भेंट करने के लिए मेरे पास दुकान पर आए थे। उनके साथ जितेंद्र कमल आनंद जी भी थे। दोनों महानुभाव कम बोलते हैं और धीमे बोलते हैं। अतः मेरे स्वभाव से उनका स्वभाव मेल खाया और मन ही मन मैं उन दोनों का प्रशंसक बन गया। जितेंद्र कमल आनंद जी के सहयोगी सुरेश अधीर जी अवश्य रहे लेकिन नई तकनीक के दौर में आधुनिक परिदृश्य के साथ सामंजस्य बिठाने के मामले में जितेंद्र कमल आनंद जी ने भरपूर दिलचस्पी ली और व्हाट्सएप समूह के माध्यम से वह साहित्यिक परिदृश्य पर छा गए। काव्य गोष्ठियों के आयोजन ने उनकी संगठनात्मक क्षमता को उजागर किया। सीमित संसाधनों में बड़े-बड़े आयोजनों को सफलतापूर्वक कर देने की कला उन्हें आती है। काव्य के मंच पर जो छंद वह प्रस्तुत करते हैं, उन सब में उनका सरल आध्यात्मिक हृदय प्रकट होता है।

आपका जन्म 5 अगस्त 1951 को बरेली में हुआ लेकिन रामपुर आपकी कार्यस्थली है। अनेक पुस्तकों के माध्यम से आपने अपने भीतर की आध्यात्मिक चेतना को स्वर दिया है। वर्ष जुलाई 2023 में प्रकाशित अपनी पुस्तक ‘मधुशाला हाला प्याला’ में आपके यही आध्यात्मिक उद्गार प्रकट हुए हैं। आपने लिखा है:-

षट्-चक्रों को जागृत करना
होगा सहज कमल तुमको
पर्वत-पर्वत चढ़ते जाना
होगा सबल सरल तुमको
परम लक्ष्य जो सर्वोपरि है
परम लक्ष्य को पा सकते
मिलने पर निर्वाण सफल यह-
मधुशाला हाला प्याला
(पृष्ठ 34)

एक अन्य स्थान पर इसी पुस्तक में गुरुदेव से प्राप्त आध्यात्मिक ज्योति को सब मनुष्यों के हृदयों में प्रकाशित करने की उनकी उत्तम अभिलाषा निम्नलिखित छंद में प्रकट हुई है:-

ज्ञान-क्षुधा लगने पर पी लें
गुरुवर ने जो दी हाला
क्षुधा मिटेगी उसको पीकर
मंत्रों की जप लें माला
आत्म-तत्त्व का परिष्कार भी
तुमको करना ही होगा
श्रेष्ठ मनुजता जागृत होगी
पीकर यह मधुमय प्याला
(पृष्ठ 26)

कुल मिलाकर जितेंद्र कमल आनंद जी हमारे समाज के एक ऐसे शिखर हैं, जिनकी उपस्थिति व्यक्ति को निरंतर आत्मोन्नति के पथ पर अग्रसर होने में सहायक सिद्ध होती है। ईश्वर से कामना है कि हमें सौ वर्ष तक कविवर का आध्यात्मिक और सामाजिक मार्गदर्शन मिलता रहे।

मेरा सौभाग्य है कि श्री जितेंद्र कमल आनंद जी ने अपनी कालजई पुस्तक ‘आनंद छंद माला’ की प्रस्तावना लिखने का दायित्व मुझे सौंपा। प्रस्तावना इस प्रकार है:-

प्रस्तावना
————–

‘ आनंद छंद माला’ अद्भुत कृति है। इसके लेखक श्री जितेंद्र कमल आनंद छंद-शास्त्र के मर्मज्ञ हैं। गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए आप अपने शिष्यों को छंद-विधान से लंबे समय से परिचित कराते आ रहे हैं। गुरु का धर्म भी यही होता है।

श्री जितेंद्र कमल आनंद ने ‘आनंद छंद माला’ लिखकर इसी प्राचीन सत्य को दोहराने का अभिनव प्रयास किया है कि काव्य की आत्मा छंद में निवास करती है। छंद-युक्त काव्य ही वास्तविक काव्य है।

आजकल काफी क्षेत्रों में छंद-मुक्त कविता लिखने का फैशन चल पड़ा है। यह काव्य-रचना का ‘शार्टकट’ है। छंद-युक्त कविता साधना चाहती है। उसके लिए परिश्रम करना पड़ता है। छंद विधान में जरा-सी भी त्रुटि भोजन में कंकड़ की तरह चुभती है। लय को साधना और मात्राओं की गणना की कला गुरुओं के चरणों में बैठकर सीखी जाती है। छंद रचना कठिन तो है, लेकिन असंभव नहीं है।

अनेक बार गुरुजन उपलब्ध नहीं होते हैं, ऐसे में साधक क्या करें? ‘आनंद छंद माला’ इसी प्रश्न का उत्तर है। आने वाले लंबे समय तक ‘आनंद छंद माला’ नए और पुराने सब प्रकार के कवियों को छंद-विधान की कसौटी पर खरी रचनाएँ लिखने के लिए एक मार्गदर्शक का काम करेगी।

जितेंद्र कमल आनंद जी ने अनेक छंदों के विधान को उसके छंद में ही लिख कर प्रस्तुत कर दिया है। इससे छंद का उदाहरण भी पाठकों के सामने प्रस्तुत हो गया और छंद का विधान भी पता चल गया। इस दृष्टि से ‘ मुक्तामणि छंद’ का एक उदाहरण दृष्टव्य हैः

तेरह-तेरह जानकर, विषम चरण ‘मणि’ गाना
सम चरणों में बारहा, मुक्तामणि को माना

उपरोक्त में तेरह-बारह की अंतर्यति के साथ पच्चीस मात्राओं के विधान को स्वयं प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जितेंद्र कमल आनंद जी ने स्पष्ट कर दिया।

‘ शिखरनी छंद’ की परिभाषा और विधान भी लेखक ने अपनी छंद पुस्तक में अत्यंत सरलता से प्रस्तुत कर दिया है। आप लिखते हैं:

अक्षराक्षर
शिखरनी छंद है
सत्रहाक्षर

सायली छंद यों तो छोटा है, लेकिन इसका विधान समझने की चीज है। रचनाकार ने सरल शब्दों में इसका विधान भी बताया है। आप लिखते हैं:

सायली
एक-दो
तीन शब्द लिखें
फिर दो
एक

इस तरह क्रमशः एक, दो, तीन शब्द लिखने के उपरांत पुनः दो और एक शब्द लिखकर पॉंच पंक्तियों में सायली छंद रचना की सरल विधि लेखक ने पुस्तक में बता दी है।

आजकल गीतिका भी हिंदी काव्य में खूब लिखी जा रही है। अष्टमात्रिक गीतिका का छंद-विधान लेखक ने निम्न शब्दों में उदाहरण सहित प्रस्तुत किया है:

हरदम-हरदम
ऑखें क्यों नम

कान बज रहे
पायल छम-छम

हरिगीतिका छंद सोलह, बारह मात्राओं का रहता है। प्रतिभाशाली कवि श्री जितेंद्र कमल आनंद ने हरिगीतिका छंद का भी उदाहरण अपनी पुस्तक में दिया है। दो पंक्तियों प्रस्तुत हैं:

यह सत्य शिव सुंदर सरस मधु, काव्य मूलाधार है
संकल्प जिसमें निहित शिव का, सहज बेड़ा पार है

कुल मिलाकर छंद की पहचान करना, छंद में काव्य की रचना करना तथा काव्य-लेखन के क्षेत्र में छंद की संगीतात्मकता को जीवन में उतार लेने का आग्रह करती श्री जितेंद्र कमल आनंद की पुस्तक ‘आनंद छंद माला’ हिंदी जगत को रचनाकार का महान उपहार है।

लेखक : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451
—————————————
पुस्तक का नाम: आनंद छंद माला (भाग 1), 108 प्रकार के छंदों का संग्रह
प्रणेता: जितेंद्र कमल आनंद संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय काव्यधारा, रामपुर (उत्तर प्रदेश) एवं आध्यात्मिक साहित्यिक संस्था काव्यधारा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
सॉंई मंदिर के पास, सॉंई विहार कॉलोनी, रामपुर 244901 (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 73006 35812
प्रकाशक: विभु सक्सेना
आस्था एनक्लेव, लालपुर, किच्छा रोड, रूद्रपुर, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड)
मोबाइल 99170 91002
प्रकाशन वर्ष: हिंदी दिवस 15 सितंबर 2024
————————————–
लेखक: रवि प्रकाश पुत्र श्री राम प्रकाश सर्राफ, बाजार सर्राफा, (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश 244901
मोबाइल 9997615451

223 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

4173.💐 *पूर्णिका* 💐
4173.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
ना कर नज़रंदाज़ देखकर मेरी शख्सियत को, हिस्सा हूं उस वक्त का
ना कर नज़रंदाज़ देखकर मेरी शख्सियत को, हिस्सा हूं उस वक्त का
SUDESH KUMAR
क्रांक्रीट का जंगल न बनाएंगे..
क्रांक्रीट का जंगल न बनाएंगे..
पं अंजू पांडेय अश्रु
जरूरत से ज्यादा
जरूरत से ज्यादा
Ragini Kumari
एक पल को न सुकून है दिल को।
एक पल को न सुकून है दिल को।
Taj Mohammad
कर्मों का है योग हो रहा,
कर्मों का है योग हो रहा,
श्याम सांवरा
तुझे गुरूर था तेरे पास लाखो दीवाने है।
तुझे गुरूर था तेरे पास लाखो दीवाने है।
Rj Anand Prajapati
जब मैसेज और काॅल से जी भर जाता है ,
जब मैसेज और काॅल से जी भर जाता है ,
Manoj Mahato
याद हो बस तुझे जुनून तेरा ।
याद हो बस तुझे जुनून तेरा ।
Dr fauzia Naseem shad
आसमाँ पर तारे लीप रहा है वो,
आसमाँ पर तारे लीप रहा है वो,
अर्चना मुकेश मेहता
हम–तुम एक नदी के दो तट हो गए– गीत
हम–तुम एक नदी के दो तट हो गए– गीत
Abhishek Soni
अंतरात्मा की आवाज
अंतरात्मा की आवाज
SURYA PRAKASH SHARMA
#सुप्रभातम-
#सुप्रभातम-
*प्रणय*
हिंग्लिश
हिंग्लिश
Shailendra Aseem
बेबस कर दिया
बेबस कर दिया
Surinder blackpen
वीरान गली हैरान मोहल्ला कुछ तो अपना अंदाज लिखो / लवकुश_यादव_अजल
वीरान गली हैरान मोहल्ला कुछ तो अपना अंदाज लिखो / लवकुश_यादव_अजल
लवकुश यादव "अज़ल"
जो धधक रहे हैं ,दिन - रात मेहनत की आग में
जो धधक रहे हैं ,दिन - रात मेहनत की आग में
Keshav kishor Kumar
बात के हो जादूगर इस अदा से उल्फत है ।
बात के हो जादूगर इस अदा से उल्फत है ।
Jyoti Shrivastava(ज्योटी श्रीवास्तव)
अटल का सुशासन
अटल का सुशासन
ओम प्रकाश श्रीवास्तव
दो वक्त के निवाले ने मजदूर बना दिया
दो वक्त के निवाले ने मजदूर बना दिया
VINOD CHAUHAN
जीवन से तम को दूर करो
जीवन से तम को दूर करो
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
"तोर सुरता"
Dr. Kishan tandon kranti
दोहा सप्तक. .. . विरह
दोहा सप्तक. .. . विरह
sushil sarna
एगो गदहा से आके लड़ि गइल कहीं के पीला
एगो गदहा से आके लड़ि गइल कहीं के पीला
अवध किशोर 'अवधू'
ज़रा इतिहास तुम रच दो
ज़रा इतिहास तुम रच दो "
DrLakshman Jha Parimal
*पुरखों की संपत्ति बेचकर, कब तक जश्न मनाओगे (हिंदी गजल)*
*पुरखों की संपत्ति बेचकर, कब तक जश्न मनाओगे (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
डॉ अरुण कुमार शास्त्री
डॉ अरुण कुमार शास्त्री
DR ARUN KUMAR SHASTRI
हाइकु: सत्य छिपता नहीं!
हाइकु: सत्य छिपता नहीं!
Prabhudayal Raniwal
*रंगों का कारोबार*
*रंगों का कारोबार*
Shashank Mishra
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Neelofar Khan
Loading...