मास्टरजी ज्ञानों का दाता
![](https://cdn.sahityapedia.com/images/post/ddcca83bbb3257a1aa852ad93522c096_5c4d362c7b24e73ff39949541ad0c227_600.jpg)
मास्टरजी ज्ञानों का दाता
मास्टरजी अद्भुत प्राणी जग में
अनुशासन संस्कार का ज्ञानी हैं
कुर्ता पजामा सूट बूट पहन ये
ज्ञानदाता भू-लोक विद्यासागर
आंख पर मोटी पावर का चश्मा
पॉकेट सोभते रंग बिरंगी पेनों से
चाँक से बनते हाथ मक्खन सी
पाउडर धूल निखारते कपड़े हैं
श्रृंगारित रूप छात्रों के देवी देव हैं ।
इन्हें सादर नमन करते है जग जन ।
टी.पी. तरुण