मां शारदा

विद्या की दाता, स्वरों की ज्ञाता
जिन्हें हम जाने अनेकों नाम से
वीणावादिनी, हंसवाहिनी, भारती
सरस्वती, धनेश्वरी और मां शारदा ।
जो मनुष्य समाज को महानतम
संपत्ति विद्याज्ञान करती हैं प्रदान
आभूषण जिनके श्वेतपुष्प व मोती
उस मां शारदा को करते हैं प्रणाम ।
आसन होते जिनके पुष्पराज कमल
हाथों में होती जिनके पुस्तक, वीणा
उस कलित – शक्ति, मां शारदा के
चरणों में हमसब नवाते अपना शीश ।
अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय बिहार