Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 May 2023 · 4 min read

मां जब मैं रोजगार पाऊंगा।

रोजगार पाने से पहले ।
एक लङका अपने परिवार से ।
क्या-क्या वादा करता है ।
और अपने मां से ।
क्या वो कहता है ।
मां मै जब नौकरी पाऊँगा ।
तो उस पहली तनख्वाह से ।
तेरे आंचल को सितारे से सजाऊंगा ।
मां गरीबी दूर करूँगा ।
मै भी रहने के लिए ।
एक अच्छा घर बनाऊँगा ।
टी.वी,कूलर, पंखा क्या ।
AC उसमे लगाऊंगा ।
संगमरमर का फर्श होगा ।
नोटो से भरा पर्स होगा ।
तब बताओ हमको मां तुम ।
संघर्ष का कितना हर्ष होगा ।
घर में ही पुष्प वाटिका होगी ।
जहां बैठ मन बहलेगा ।
मां रसोइया ऐसा होगा ।
गैस सिलेंडर नीचे होगा ।
बनेगी चूल्हे पर उसके।
56 भोग लजीज पकवाने ।
उपले न फिर धुकनी होगी ।
अपने भी होंगे ताने-बाने ।
बाहर मां होगी चमकती ।
अपनी भी एक बाइक ।
जिस पर हम बैठ चलेंगे ।
हम भी होंगे व्यक्ति जाने-माने ।
मां अपनी प्यारी बहन की शादी ।
बनाकर करेंगे इक शहजादी ।
सोने, हीरे जवाहरात से ।
हम बने आभूषण देंगे ।
साङी और समानो से ।
सब कुछ हम भर देंगे ।
मांगेगा वर पक्ष जो ।
सब चीजे हम रख देंगे ।
अतिथि सेवा भाव मे कोई ।
रह गई ना कोई कमी हमसे ।
सब कुछ उनके मुंह पर कह देंगे ।
होगी विदाई जब तब तो ।
अपनी लाडली बहना को कैसे देंगे ।
कलेजे के टुकड़े को कैसे विदा कर देंगे ।
पर दस्तूर है जो दुनिया का ।
हम कैसे खतम कर देंगे ।
रो-रोकर ये आंखे कितने आँसू बहाती है ।
बहना बचपन की यादे मेरे दिल से कभी न जाती है ।
की कैसे मै तुमसे रूठ जाता था ।
और तुम मनाया करती थी ।
कभी-कभी तो अपने ही हाथो से।
मुझको खाना खिलाया करती थी।
राखी के दिन तुम मुझको ।
आरती दिखाया करती थी ।
सोच कर सारी यह सब बाते ।
नींद नही आती है आंखो में ।
ये तो बहन का प्यार ही है ।
जो सारी-सारी रात जगाया करती थी ।
मां अपने छोटे भाई को ।
मै तो खूब पढाऊंगा ।
उसको भी अपने जैसा ।
मै रोजगार दिलाऊंगा ।
खुद के पांव पर खङा करके ।
उसका भी घर बसाऊंगा ।
सुख -दुःख के हम होंगे साथी ।
हर काम में हाथ बटाऊंगा ।
हर कदम पर उसके साथ रहूँगा ।
जब तक न मर जाऊँगा ।
मां मै जब रोजगार पाऊंगा ।
सारे सपने सजाऊंगा ।
पर किसे पता था मां ।
एक रेलवे स्टेशन पर ।
चाय बेचने वाला ।
एक दिन रेलवे को ही ।
बेच डालेगा ।
करके सब कुछ नीजीकरण ।
युवा के सपने को छल जाएगा ।
कोरोना से भी है बङी महामारी ।
हर देश मे फैली जो बेरोजगारी ।
क्या करेंगे हम युवा ।
फैलेगा कैसे विचार नवा ।
अब तो बस आक्रोश है।
इस सरकार से सब खामोश है ।
पर हमको चाहिए इसका जवाब ।
देश की जनता है नवाब ।
तानाशाह शासन का चलेगा ।
नही कोई यहाँ हिसाब ।
सब हताश, सब निराश ।
कहां गया आपका नारा ।
सबका साथ -सबका विकास ।
नही रहा अब तनिक विश्वास ।
हो गया है सब सत्यानाश ।
पर हम युवाओ का ।
खोआ नही है आत्मविश्वास ।
दूसरा तो आएगा कोई ।
करेगा जो हमारे स्वप्न साकार ।
अबकी बार भी मन की बात को।
पूरा-पूरा डिसलाइक हो ।
ताकि उनको भी पता चले ।
इस देश के युवा ।
जब कोई इग्जाम देते है ।
तो कैसे माइनस मार्किंग से भी वो डटते है।
कदम जब आगे बढा ही दिया ।
तो कभी न पीछे हटते है ।
मां तू निराश मत हो ।
मैं एक दिन जरूर रोजगार पाऊँगा ।
तेरे हरेक स्वप्न को मै सजाऊंगा ।
मां तू क्यूं रोती है ।
तेरे ही अंदर तो मुझको ।
मिलती लक्ष्य की ज्योति है ।
चाह ले जिसको हम दिल से ।
क्या मजाल जो वह न होती है ।
होगा तभी मां स्वप्न साकार ।
जब मिलेगा हमको रोजगार ।
पर मां सब दबा है न जाने क्यूं ।
इस देश में है क्यूं इतना भ्रष्टाचार।
आओ सब हम मिल करे अनशन और हड़ताल ।
आओ मिला लो ताल से ताल ।
जल्द ही काट फेंकेंगे इसका जाल।
क्योकि सबसे होगी द्रुत अपनी चाल ।
चलने न देंगे इसे अब सालों-साल।
हों जाने दो चाहे बवाल ।
पर अबकी बार आर या पार ।
मां गुमसुम से क्यूं बैठी हो।
मै जब रोजगार पाऊँगा ।
तेरे आंचल को सितारे से सजाऊंगा ।
बहना और मेरे भाई ।
जो भी किया हूं वादा ।
सब कुछ मैं निभाऊंगा ।
उसके बाद ही अपनी महबूबा लाऊंगा ।
विदेश जाने को मत कहो ।
देश में ही रोजगार लाऊंगा ।
अपने देश को ही आगे बढाऊंगा।
मां मैं जब रोजगार पाऊंगा ।
तेरे आंचल को ——–????

Language: Hindi
59 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
Thought
Thought
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
मक्खनबाजी में सदा , रहो बंधु निष्णात (कुंडलिया)
मक्खनबाजी में सदा , रहो बंधु निष्णात (कुंडलिया)
Ravi Prakash
बैठे-बैठे यूहीं ख्याल आ गया,
बैठे-बैठे यूहीं ख्याल आ गया,
Sonam Pundir
कभी जब देखोगी तुम
कभी जब देखोगी तुम
gurudeenverma198
तुम ही तुम हो
तुम ही तुम हो
मानक लाल मनु
वो पहली पहली मेरी रात थी
वो पहली पहली मेरी रात थी
Ram Krishan Rastogi
आज फिर जिंदगी की किताब खोली
आज फिर जिंदगी की किताब खोली
rajeev ranjan
💐प्रेम कौतुक-328💐
💐प्रेम कौतुक-328💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
"चुम्बन"
Dr. Kishan tandon kranti
मेरी शायरी
मेरी शायरी
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
भ्रम
भ्रम
Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
कहवां जाइं
कहवां जाइं
Dhirendra Panchal
छोटा सा परिवेश हमारा
छोटा सा परिवेश हमारा
Er.Navaneet R Shandily
बच्चे पढ़े-लिखे आज के , माँग रहे रोजगार ।
बच्चे पढ़े-लिखे आज के , माँग रहे रोजगार ।
Anil chobisa
अंतर्राष्ट्रीय पाई दिवस पर....
अंतर्राष्ट्रीय पाई दिवस पर....
डॉ.सीमा अग्रवाल
हमने भी आंखों से
हमने भी आंखों से
Dr fauzia Naseem shad
मदर्स डे
मदर्स डे
Dr. Pradeep Kumar Sharma
"शर्म मुझे आती है खुद पर, आखिर हम क्यों मजदूर हुए"
Anand Kumar
कैनवास
कैनवास
Mamta Rani
मौन भी क्यों गलत ?
मौन भी क्यों गलत ?
Saraswati Bajpai
अनुपम माँ का स्नेह
अनुपम माँ का स्नेह
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
तमन्नाओं का संसार
तमन्नाओं का संसार
DESH RAJ
निस्वार्थ पापा
निस्वार्थ पापा
Shubham Shankhydhar
***
*** " बिंदु और परिधि....!!! " ***
VEDANTA PATEL
मीरा के घुंघरू
मीरा के घुंघरू
Shekhar Chandra Mitra
नई जिंदगानी
नई जिंदगानी
AMRESH KUMAR VERMA
✍️शाम की तन्हाई✍️
✍️शाम की तन्हाई✍️
'अशांत' शेखर
आब आहीं हमर गीत बनल छी ,रचना केँ श्रृंगार बनल छी, मिठगर बोली
आब आहीं हमर गीत बनल छी ,रचना केँ श्रृंगार बनल छी, मिठगर बोली
DrLakshman Jha Parimal
■ दिल की बात...
■ दिल की बात...
*Author प्रणय प्रभात*
क़लम, आंसू, और मेरी रुह
क़लम, आंसू, और मेरी रुह
The_dk_poetry
Loading...