भारतीय रेल

भारतीय रेल यातायात का सुगम साधन
आम आदमी का मन भावन
बूढ़े बच्चे जवान,सबके सपनों की उड़ान
सबसे लंबा नेटवर्क, भारत की पहचान
पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण, सभी को जोड़ती है
सुंदर सुंदर दृश्यों से, सभी का मन मोहती है
कोयला इंजन की छुक छुक गाड़ी, यादों में वसी है
जहां तहां स्मारक बनकर,सीना ताने खड़ी है
डीजल अब नए इलेक्ट्रिक इंजन हवा से बातें कर रहे हैं
स्पीड के नए नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं
भारतीय रेल बहुत अच्छी है
सुरक्षा के उपाय बढ़ाए जाएं, बात सच्ची है
सुरेश कुमार चतुर्वेदी