*भादो की शुभ अष्टमी (कुंडलिया)*

*भादो की शुभ अष्टमी (कुंडलिया)*
☔☔☔☔☔☔☔☔☔
भादो की शुभ अष्टमी ,कृष्ण – जन्म का शोर
बारिश बादल बिजलियाँ ,गर्जन चारों ओर
गर्जन चारों ओर , घोर अंधेरा छाया
भरे तलैया-ताल , नदी का जल उफनाया
कहते रवि कविराय , बॉंसुरी मधुर बजा दो
पहुँचो नंद-निवास , बधाई देने भादो
■■■■■■■■■■■■■■■■■
*रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा*
*रामपुर (उत्तर प्रदेश)*
*मोबाइल 99976 15451*