बोलती तस्वीर

तस्वीर बोलती भी है
तस्वीर कड़वा सत्य दिखाती भी है।
छप्पन व्यंजन खाने वाले
छप्पन व्यंजन खाकर भी रोते हैं।
इस खीर-पूड़ी का मह्त्व
इस बच्चे से पूछिए
यह बालक इसे स्वयं
और अपने माता-पिता, भाई-बहन के लिए
इस प्रकार से लेकर जा रहा है।
राकेश कुमार राठौर
चाम्पा (छत्तीसगढ़)