फूहड़ गाने बंद कर सम्मान को पाओ
हे मेरे देश के वर्तमान के फूहड़ गाना गाने वाले गायक, गायिकाओं
कुछ तो शर्म करो
कुछ तो शर्म करो
ये फूहड़ गाना, गाने बंद करो
ये फूहड़ गाना गाकर तुम्हें क्या मिलता है?
अरे इस गाने को सुनकर हमारा दिल जलता है।
जैसा तुम्हारा गाना रह्ता है
वैसा ही अर्धनग्न दृश्य हमारे सामने दिखाया जाता है
हमारे इस दिल को जलाया जाता है।
भविष्य के युवाओं को मादकता की दलदल में मत गिराओं
भविष्य के युवाओं पर कुछ तरस खाओ।
कुछ शर्म करो
कुछ शर्म करो
तुम्हें सम्मान पाना है
तुम्हें सम्मान पाना है
पूर्व के गायक – गायिकाओं को स्मरण करो
पूर्व के गायक – गायिकाओ के शरण में जाओ
अपने जीवन में नित नए परिवर्तन पाओ।
पूर्व जैसे गायक – गायिकाओं के गीतों को गुनगुनाओं
सुमधुर गीत – गाकर अपने जीवन को सफ़ल बनाओं
सुमधुर गीत गाकर सभी श्रोताओं के दिल में बस जाओ।
मेरा तुमसे प्रार्थना है
ये फूहड़ गाना गाने बंद करों
ये फूहड़ गाने बंद कर
सुनहरें अक्षरों में अपना भी नाम लिखवाओं
सारे जहाँ में अपनी अलग पहचान बनाओं।।।
राकेश कुमार राठौर
चाम्पा (छत्तीसगढ़)