*फूलों का त्यौहार ( कुंडलिया )*

*फूलों का त्योहार ( कुंडलिया )*
______________________________
लगता जैसे मन रहा ,फूलों का त्योहार
हँसते उपवन से हुआ , धरती का श्रृंगार
धरती का श्रृंगार , पेड़ – पौधे हैं गाते
ऋतु वसंत का नृत्य , देख पक्षी हर्षाते
कहते रवि कविराय ,फागुनी मौसम ठगता
स्वर्ग-लोक का दृश्य ,धरा पर उतरा लगता
————————————————-
*रचयिता : रवि प्रकाश*
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451