*फुलझड़ी ही छोड़िए 【मुक्तक】*

*फुलझड़ी ही छोड़िए 【मुक्तक】*
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
देह में यदि प्राण हैं, तो श्वास होना चाहिए
भीतरी मधुरिम सहज, उल्लास होना चाहिए
बम नहीं तो एक छोटी फुलझड़ी ही छोड़िए
आप जिंदा हैं, सतत आभास होना चाहिए
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451