प्राची (कुंडलिया)*

प्राची (कुंडलिया)*
________________
प्राची की मंजुल दिशा , प्राची से दिनमान
प्राची से सूरज उगा , प्राची स्वर्ग – समान
प्राची स्वर्ग – समान , किरण पहली है आती
खिड़की-घर का द्वार ,सुखद स्वर्णिम कहलाती
कहते रवि कविराय ,विवश पश्चिम बस याची
देख रहा अभिराम , मनोहर सुंदर प्राची
_____________________
*प्राची* = पूर्व दिशा ,पूरब
*मंजुल* = सुंदर
*दिनमान* = दिन की अवधि
_______________________
*रचयिता : रवि प्रकाश* ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451