प्रभो वरदान दो हमको, हमेशा स्वस्थ रहने का (मुक्तक)

प्रभो वरदान दो हमको,हमेशा स्वस्थ रहने का 【मुक्तक】
■■■■■■■■■■■■■■■■■
हुनर आ जीभ में जाए, मधुर रसधार बहने का
हमें देना हमेशा हौसला, कुछ कष्ट सहने का
जिएँ भरपूर तन-मन की सुहानी चेतना लेकर
प्रभो वरदान दो हमको, हमेशा स्वस्थ रहने का
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर ((उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451