प्यार है तो सब है
दुनिया के
इस मेले में
यार नहीं तो
कुछ नहीं
प्यार है तो
सब कुछ है
प्यार नहीं तो
कुछ नहीं……
(१)
ताक़त-दौलत
लाख सही
इज़्ज़त-शोहरत
लाख सही
गले में गुदाज़
बांहों का
हार नहीं तो
कुछ नहीं…
(२)
कभी छत तो
कभी खिड़की से
कभी चिलमन तो
कभी झुरमुट से
आंखें हुईं
किसी के साथ
चार नहीं
तो कुछ नहीं…
(३)
फोन करके
चिट्ठी लिखके
या सामने
तनहा पाकर
तुमने किया
हाले-दिल का
इज़हार नहीं
तो कुछ नहीं…
(४)
किसी शाम को
फूलवारी में
या रात में
घर के पीछे
किसी ने किया
तुम्हारे लिए
इंतज़ार नहीं तो
कुछ नहीं…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#वैलेंटाइनडे #valentineday #इश्क
#love #रोमांटिक #शायरी #poetry
#इंकलाबी #गीत #फनकार #कवि
#lyricist #lyrics #bollywood
#Romantic #proposal #प्रेमप्रस्ताव