प्यार ~ व्यापार

प्यार को बस प्यार रहने दो! सनम
फ़ायदा घाटा लाभ हानि प्रतिशत
इन सबकी ज़रूरत व्यापार में पड़ती हैं
प्यार में नहीं !
बस इक बारी सनम
फ़ायदा घाटा छोडके
प्यार को, प्यार से
करके तो देखों
इन लम्हों के साथ में
चल के तो देखों
यदि तुम्हें हमारी जिन्दगी
जन्नत ना लगे तो कहना