पूनम का चांद

पूनम का चांद
पूनम की है चांदनी ,पूनम का है चांद ।
सुंदरता अद्भुत निरख, पगडण्डी को फांद।
पगडण्डी को फांद, हृदय कुलांचे मारे।
प्रिय प्रियतम की भाँति,प्रिये तुमको पुकारे।
कहें प्रेम कविराय, बिहँसि सुंदरता दूनम।
रीझै बारंबार, कहे अति सुंदर पूनम।
डा.प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम