पिता

मेरा साहस, मेरी इज्जत, मेरे हैं सम्मान पिता
मेरी ताकत, मेरी हिम्मत, मेरे हैं पहचान पिता
मेरी शोहरत, मेरा रुतबा, मेरे हैं अभिमान पिता
सारे घर की रौनक उनसे, सारे घर की शान पिता
सारे घर के दिल की धड़कन, सारे घर की जान पिता
सारे रिश्ते उनके दम से सारे उनसे नाते हैं
उन्हीं के कारण ही तो हम इस दुनिया में आते हैं
शायद रब ने देख कर भेजा फल यह अच्छे कर्मों का
उसकी रहमत उसकी नेमत उसके हैं वरदान पिता
धन्यवाद
अभिषेक पाण्डेय (Abhi)
☎️7071745415