पिता दिवस
![](https://cdn.sahityapedia.com/images/post/a39ae816f3c81dd06d9fb8cd83cfd236_2ca686189860063c6e5095ffe63399c8_600.jpg)
शीर्षक – पिता दिवस
*****************
आज हम सभी अलग अलग दिन मनाते हैं।
माता पिता और ऐसी परम्पराएं बनाते हैं।
हर दिन हर पल माता पिता को समर्पित है।
मन भावों से न एक दिन माता-पिता का हैं।
जीवन में हर पल उनका सान्निध्य पाते हैं।
हम सभी अलग अलग दिन क्यों मनाते हैं।
पिता भी माता के साथ ही जीवन जीते हैं।
आओ पिता के आधार से हम सुरक्षा पाते हैं।
****************************†*
नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र