Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
3 Jan 2023 · 3 min read

पति पथ गामिनी

आगन्तुक अधेड़ दम्पति ने मेरे कक्ष में प्रवेश करने के पश्चात पत्नी पार्श्व में पड़े मरीज़ के स्टूल पर और पति देव मेज़ के सामने पड़ी कुर्सी पर विराजमान हो गये। पति देव ने पत्नी की तकलीफों और बुराइयों का पुलिंदा मेरे सामने खोलना शुरू किया –
” डॉ साहब मैं इससे बहुत परेशान हूं और काफी पैसा इसके इलाज़ में लगा चुका हूं , ये हर समय चिड़चिड़ाती रहती है , घर के काम नहीं करती और कुछ कहूं तो मुँह फुला कर बैठ जाती है , लड़ती झगड़ती है । इसको नींद भी कम आती है आदि आदि ”
इस बीच उसकी पत्नी अनैक्षित उदासी ओढ़े ख़ामोश बैठी रही । पति देव् के उलाहने सुनते सुनते उसकी आंखें आंसुओं से डबडबा गयीं ।
जब मैंने उसकी पत्नी से उसका हाल जानने और उसकी तकलीफों के बारे में उससे पुष्टि करना चाही तो उसके सजल नेत्रों से कुछ अश्रु उसके कपोलों पर ढलक गये और कुछ lacrimal duct से होते हुए उसकी नाक एवम गले मे उतर गये जिससे वो सुड़ सुड़ कर सुबकने लगी । मेरे प्रश्न के उत्तर में वह अपनी कातर , मूक बधिर सी दृष्टि तरेर कर पति को घूरने लगी ।
उसके मनोभाव उजागर करती उसकी चुप्पी एवम सुब्कियों ने मुझे उसकी तमाम अनकही वेदना के वो स्वर जो वह शब्दों में न व्यक्त कर सकी उसके लक्षणों में प्रतिलक्षित कर दिए।
कुछ सोच समझ कर मैंने उसे मानसिक अवसाद दूर करने वाली दवाइयों का पर्चा लिख कर उसकी ओर बढ़ाया जिसे उसके पति देव ने बीच मे ही अपने कांपते हाथों से लपक लिया । किसी कापुरुष सदृश्य पति देव के बुझी राख से पुते चेहरे पर धँसी मटमैली आंखों , सिगरटीया होंठ और निकोटीन रंजित पीले भूरे नाखून जड़ित कम्पित उंगलियों ने मेरे चिकित्सीय अनुभव को इतना उद्वेलित कर दिया कि मैं न चाह कर भी अपनी हिचक छोड़ उससे पूंछ बैठा –
” क्या आप शराब पीते हैं ? ”
मेरे इस अप्रत्याशित प्रश्न से सकपका कर इससे पहले कि वो कुछ कहता उसकी पत्नी जो अब तक चुपचाप बैठी थी , बुलन्द आवाज़ में बोल उठी
” रोज़ ”
पत्नी की इस बात से आहत उसके पति ने अपने बचाव में उसे तिरिसकृत करते हुए करते हुए उलाहना दिया –
” डॉ साहब , यह भी तो शराब पीती है , पूंछ लीजिये इससे ”
पति के इस उपहास से पत्नी के भीतर दबी क्रोध की ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया । वह आक्रोश आवेषित , तमतमाये , आभा मण्डल पर स्थित सभी अश्रुपूरित रन्ध्र एकीकृत करते हुए नाक सुड़प कर एक चुटैल सर्पनी की तरह फुफकार उठी –
” तुम्हारी वज़ह से , तुम्हारे लिए , तुम्हारी शराब कम करने के लिए , शराब से तुम्हारा नुक्सान कम करने के लिये मैं पीती हूं !
हां , डॉक्टर साहब मैं पीती हूं , लेकिन इनकी कम करने के लिये ”
अचानक उसके इस कथन में निहित मद्यपान हेतु मात्र इस कारण ने मुझे उस महिला को एक बार तो उन विश्व प्रतिष्ठित हस्तियों के समकक्ष खड़ा करने के लिये प्रेरित कर दया जिन्होंने दूसरों के लिये खुद ज़हर पी लिया था । लेकिन यह प्रतिष्ठा एक बुरे नशे की लत जनित होने के कारण मैंने इस विचार को परे झटक दिया । इसकी जगह अब मैं सोच रहा था कि इतने सालों तक , इतने मत भेदों के साथ ग्रह कलह में दक्ष , हमसफ़र , हमप्याला हम निवाला दम्पति की समस्याओं का हल अगर मेरी दवाओं से या और कहीं नहीं है तो कम से कम ” शराब ” में तो नहीं ! तो फिर इस प्रारब्ध का अंत कहां ?
या फिर यही है जो ज़िन्दगी ।

Language: Hindi
Tag: संस्मरण
21 Views

Books from Dr P K Shukla

You may also like:
कुछ मीठे से शहद से तेरे लब लग रहे थे
कुछ मीठे से शहद से तेरे लब लग रहे थे
Sonu sugandh
सच्ची पूजा
सच्ची पूजा
DESH RAJ
अब हार भी हारेगा।
अब हार भी हारेगा।
Chaurasia Kundan
⚘️🌾Movement my botany⚘️🌾
⚘️🌾Movement my botany⚘️🌾
Ankit Halke jha
गीत गा रहा फागुन
गीत गा रहा फागुन
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
प्रेम में पड़े हुए प्रेमी जोड़े
प्रेम में पड़े हुए प्रेमी जोड़े
श्याम सिंह बिष्ट
माँ
माँ
ओंकार मिश्र
नींद का चुरा लेना बड़ा क़ातिल जुर्म है
नींद का चुरा लेना बड़ा क़ातिल जुर्म है
'अशांत' शेखर
बदनाम गलियों में।
बदनाम गलियों में।
Taj Mohammad
💐💐उनके दिल में...................💐💐
💐💐उनके दिल में...................💐💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
#अतिथि_कब_जाओगे??
#अतिथि_कब_जाओगे??
संजीव शुक्ल 'सचिन'
बेटी से मुस्कान है...
बेटी से मुस्कान है...
जगदीश लववंशी
ये उम्मीद की रौशनी, बुझे दीपों को रौशन कर जातीं हैं।
ये उम्मीद की रौशनी, बुझे दीपों को रौशन कर जातीं...
Manisha Manjari
आत्मा को ही सुनूँगा
आत्मा को ही सुनूँगा
राहुल द्विवेदी 'स्मित'
हौसलों की ही जीत होती है
हौसलों की ही जीत होती है
Dr fauzia Naseem shad
*धनिक सब ही का भ्राता है (मुक्तक)*
*धनिक सब ही का भ्राता है (मुक्तक)*
Ravi Prakash
बिखरे अल्फ़ाज़
बिखरे अल्फ़ाज़
Satish Srijan
वो कत्ल कर दिए,
वो कत्ल कर दिए,
पंकज पाण्डेय सावर्ण्य
काफिर कौन..?
काफिर कौन..?
मनोज कर्ण
भोलाराम का भोलापन
भोलाराम का भोलापन
विनोद सिल्ला
सिलसिला
सिलसिला
Shyam Sundar Subramanian
बाढ़ और इंसान।
बाढ़ और इंसान।
Buddha Prakash
★ ACTION BOLLYWOOD MUSIC ★
★ ACTION BOLLYWOOD MUSIC ★
★ IPS KAMAL THAKUR ★
कुछ अलग लिखते हैं। ।।।
कुछ अलग लिखते हैं। ।।।
Tarang Shukla
कैसा समाज
कैसा समाज
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
सबक
सबक
Shekhar Chandra Mitra
मांगू तुमसे पूजा में, यही छठ मैया
मांगू तुमसे पूजा में, यही छठ मैया
gurudeenverma198
ये रात अलग है जैसे वो रात अलग थी
ये रात अलग है जैसे वो रात अलग थी
N.ksahu0007@writer
■ वैचारिक भड़ास...!
■ वैचारिक भड़ास...!
*Author प्रणय प्रभात*
आदि -बन्धु
आदि -बन्धु
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
Loading...