नेता या अभिनेता

ये जो कर लेते हैं सियासत
इतने दंगे-फसादों में भी!
बनकर जाते होंगे बाराती
मातमों और जनाजों में भी!
जाने नींद कैसे आ जाती है
आख़िर इन कम्बख्तों को!
यहां रात-दिन होने वाले
इतने खून-खराबों में भी!
#नेता #मंत्री #धर्मगुरु #riots
#अंधभक्त #कट्टर #सांप्रदायिक
#धर्म #जाति #राजनीति #सच