*नियंत्रण जिनका जिह्वा पर, नियंत्रित कौर होता है 【मुक्तक】*

*नियंत्रण जिनका जिह्वा पर, नियंत्रित कौर होता है 【मुक्तक】*
★★★★★★★★★★★★★★★★
हुए जब साठ के मेधा का, अनुभव और होता है
भरा उत्कर्ष का जीवन में, स्वर्णिम दौर होता है
मगर मिलता है सेहत का खजाना सिर्फ उनको ही
नियंत्रण जिनका जिह्वा पर, नियंत्रित कौर होता है
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
मेधा = बुद्धि
कौर = भोजन का ग्रास अथवा निवाला
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451