*नव वर्ष (मुक्तक)*

*नव वर्ष (मुक्तक)*
➖➖➖➖➖➖➖➖
नए वर्ष में पार जगत् की, सारी बाधाऍं हों
नए वर्ष में शेष रह गईं, पूरी इच्छाऍं हों
नया वर्ष उत्साह नया, जीवन में लेकर आए
नए वर्ष में नया हर्ष, नव-फलित योजनाऍं हों
_________________________
*रचयिता : रवि प्रकाश*
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451