Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
31 Oct 2022 · 2 min read

*दौड़ (अतुकान्त कविता)*

*दौड़ (अतुकान्त कविता)*
—————————————
जैसे ही देश के लिए दौड़ शुरू हुई हमने कुछ लोगों को सुस्ताते पाया,
धर दबोचा और गुस्सा दिखाया:
“आप देश के लिए नहीं दौड़ते हैं
अभी से सुस्ताते हैं ?”

वह बोले “भाई साहब!
आप गलत मतलब निकाल कर आते हैं।
दरअसल दौड़ते-दौड़ते
हमारे दोनों पॉंव अकड़‌कर ऐंठे हैं
इसीलिए हम सुस्ताने के लिए बैठे हैं।
बूढ़े हो गए …प्रधानमंत्री-पद के लिए
दौड़ते-दौड़ते
…अब उम्मीद ही नहीं रही।”
×××××××
फिर दूसरे धावक ने अपनी व्यथा कही :
” मैं हाल ही में मुख्यमंत्री पद के लिए कई दिन लगातार दौड़ा,
जुगाड़‌बाजी से मुँह नहीं मोड़ा
मगर असफलता ही पाई है, इसीलिए थोड़ा सुस्ताकर थकान मिटाई है।”
×××××××
फिर मैंने दौड़ते हुए कई लोगों की
आँखों में झॉंका,
उन्हें मन ही मन आँका
पता चला कि
कई लोग मंत्री-पद पाने के लिए
दौड़ लगा रहे थे,
कुछ लोग राज्यपात बनने के लिए
दौड़ में शामिल थे
कुछ के मन में इच्छा थी
कि वे विधायक बनें
कुछ राज्यसभा
और कुछ विधान परिषद की दौड़ में थे।
×××××××××××××××
कुछ को मैंने कोटा-परमिट-लाइसेंस के लिए
कुछ को सरकारी अनुदान के लिए
कुछ को तबादला करा के मनचाहे स्थान के लिए
कुछ को नौकरी के एहसान के लिए दौड़ता पाया ।
××××××××××××
फिर मुझे सभी जगह
सब लोग बदहवासी में दौड़ते हुए नजर आए।
कुछ लोग दफ्तर जाने के लिए कुछ दफ्तर से आने के लिए
कुछ बच्चों को स्कूल पहुॅंचाने के लिए
कुछ दो समय की रोटी का जुगाड़ लगाने के लिए

फाइव स्टार होटल से ढाबे तक
मंत्री से लेकर संतरी तक
अफसर से लेकर चपरासी तक सभी दौड़ रहे थे।
खास आदमी से लेकर इस तरह आम आदमी तक।
×××××××××××××
फिर मुझे लगा कि वे किसी दिशा में नहीं जा रहे हैं,
बस चक्कर लगा रहे हैं।
चक्कर पे चक्कर ।
हे भगवान! मैं चकरा गया।

तभी मुझे कोल्हू का बैल दिखा
मैने उससे पूछा घनचक्कर !
क्या यह बताएगा कि तू आदमी है
या बैल है ?”
वह बोला, सब किस्मत का खेल है
पिछले जन्म में मैं भी आदमी था
तब ये सब बैल थे।

चक्कर हर बार वैसा ही चल रहा है
कभी आदमी, बैल बनता है
कभी बैल, आदमी का शरीर पाता है
नतीजा हाथ में कुछ नहीं आता है।

काश ! अगली बार आदमी का
जन्म मिले,
तो विचार करूंगा कि इस चक्कर से बाहर कैसे आऍं ?
फिलहाल तो कोल्हू में फॅंसे हैं
या तो कोल्हू को खींचते रहें
या मालिक की मार खाऍं।
————————————
रचयिता :रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451

68 Views

Books from Ravi Prakash

You may also like:
२४३.
२४३. "आह! ये आहट"
MSW Sunil SainiCENA
जगदम्ब शिवा
जगदम्ब शिवा
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
वक्र यहां किरदार
वक्र यहां किरदार
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
खुद को मसखरा बनाया जिसने,
खुद को मसखरा बनाया जिसने,
Satish Srijan
"चित्रांश"
पंकज कुमार कर्ण
*मुसीबत है  लाइसेंस का नवीनीकरण करवाना  (हास्य व्यंग्य)*
*मुसीबत है लाइसेंस का नवीनीकरण करवाना (हास्य व्यंग्य)*
Ravi Prakash
एक अजब सा सन्नाटा है
एक अजब सा सन्नाटा है
लक्ष्मी सिंह
"तब कैसा लगा होगा?"
Dr. Kishan tandon kranti
मुस्कराता चेहरा
मुस्कराता चेहरा
shabina. Naaz
🚩पिता
🚩पिता
Pt. Brajesh Kumar Nayak
हो नहीं जब पा रहे हैं
हो नहीं जब पा रहे हैं
Dr. Rajendra Singh 'Rahi'
नित नए संघर्ष करो (मजदूर दिवस)
नित नए संघर्ष करो (मजदूर दिवस)
श्री रमण 'श्रीपद्'
सुबह की एक किरण
सुबह की एक किरण
कवि दीपक बवेजा
दीवानों की बातें दीवानी, होती है।
दीवानों की बातें दीवानी, होती है।
Taj Mohammad
रूठते-मनाते,
रूठते-मनाते,
Amber Srivastava
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Fuzail Sardhanvi
सभ प्रभु केऽ माया थिक...
सभ प्रभु केऽ माया थिक...
मनोज कर्ण
महंगाई नही बढ़ी खर्चे बढ़ गए है
महंगाई नही बढ़ी खर्चे बढ़ गए है
Ram Krishan Rastogi
कवि कर्म
कवि कर्म
दशरथ रांकावत 'शक्ति'
हैप्पी प्रॉमिस डे
हैप्पी प्रॉमिस डे
gurudeenverma198
माँ तो पावन प्रीति है,
माँ तो पावन प्रीति है,
अभिनव अदम्य
हुस्न वालों से ना पूछो गुरूर कितना है ।
हुस्न वालों से ना पूछो गुरूर कितना है ।
Prabhu Nath Chaturvedi
हिटलर की वापसी
हिटलर की वापसी
Shekhar Chandra Mitra
मुक्तक
मुक्तक
प्रीतम श्रावस्तवी
दूर हो के भी
दूर हो के भी
Dr fauzia Naseem shad
बाबा फ़क़ीर
बाबा फ़क़ीर
Buddha Prakash
Shyari
Shyari
श्याम सिंह बिष्ट
इश्क का भी आज़ार होता है।
इश्क का भी आज़ार होता है।
सत्य कुमार प्रेमी
*,मकर संक्रांति*
*,मकर संक्रांति*
Shashi kala vyas
■ कौशल उन्नयन
■ कौशल उन्नयन
*Author प्रणय प्रभात*
Loading...