दीपावली 🎇🪔❤️

आज फिर दिवाली आई है
देखो-देखो किस तरह अन्धकार पर रोशनी छाई है ,
हर आवास में खुशियों का आवास है,
हर आवास में जलता दिया नई उम्मीदों का आगाज़ है,
आज फिर दिवाली आई है
देखो देखो लक्ष्मी घर आई है
स्वादिष्ट भोजन के संग मिठी मिठाइयां माँ ने अपने प्यारे हाथो से बनाई है,
नए सुंदर तोफे और आशिर्वाद मेरी आज की कमाई है,
धन्यवाद उस ईश्वर का जिसने मेरी इतनी खुशहाल और सुखद ज़िंदगी बनाई है,
बस विनती मेरी इतनी है ईश्वर से हर कोई यह उत्सव धूम धाम से मना सके हर कोई अपने घर में प्रसन्न होकर दीप जला सके।।
🤠 स्कंदा जोशी