Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
19 Jan 2023 · 3 min read

*दलबदल कमीशन एजेंसी (हास्य व्यंग्य)*

*दलबदल कमीशन एजेंसी (हास्य व्यंग्य)*
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
पाँच साल में एक बार मौका आता है ,जब दलबदल कमीशन-एजेंसी का बिजनेस चरमोत्कर्ष पर होता है । यह भी मुश्किल से दो-तीन महीने का सहालग रहता है । जब तक चुनाव के नामांकन पत्र नहीं भर जाते हैं तथा टिकट वितरण का कार्य पूरा नहीं हो जाता ,तब तक दलबदल की माँग रहती है।
आजकल रोजाना दलबदल कमीशन एजेंसी पर आर्डर आ रहे हैं । बिजनेस अच्छा है । दुकान के मालिक को सब प्रकार के दलबदल के बारे में जानकारी है । दलबदलू भी संपर्क में रहते हैं । अपना नाम लिखा देते हैं ,कोई अच्छा खरीदार आए तो बताना ,बिक जायेंगे । खरीदार आता है तो कमीशन एजेंट दलबदलू से संपर्क करता है। दलबदलू की शर्तें खरीदार को बताता है। अगर सौदा पट गया तो दलबदलू कमीशन एजेंसी को मुनाफा हो जाता है ।
आजकल चुनाव का मौसम है। रोजाना सौ-पचास टेलीफोन आ जाते हैं ।
“भाई साहब ! कल तक दस-पंद्रह जनों का इंतजाम कर दीजिए । हमारे यहां “अपने वाले” कुछ कम पड़ रहे हैं ।”
. “भाई साहब ! अमुक जाति के चार-छह दलबदलू अगर भिजवा देंगे तो हमारा काम चल जाएगा ”
“भाई साहब ! जो दल बदलू पाँच साल पहले हमारा दल छोड़ कर गए थे अगर उनमें से दस-बीस वापस लौट आएं तो बताइए क्या खर्च करना पड़ेगा ?”
कमीशन एजेंसी की दुकान पर प्रायः दलबदलू कुर्सी पर पालथी मारकर बैठे रहते हैं । कब फोन आए और कब डील कर लें। ऐसा नहीं कि उधर से मांग आए और कमीशन एजेंसी वाला उनकी बजाए किसी और से मामला फिट करा दे ।
आजकल दलबदलुओं की संख्या भी अच्छी-खासी हो गई है । दो ढूंढने निकलो तो चार मिल जाते हैं । चार जनों से बात शुरू करो तो दस-बारह लोगों को भनक लग जाती है अर्थात कहने का मतलब यह है कि दल बदलू भी मारे-मारे फिर रहे हैं । कोई लेने को तैयार नहीं है ।
काफी बड़ी संख्या में जो नेतागण अपनी पुरानी पार्टी में पड़े हुए हैं ,उसका एक कारण यह है कि उनका दूसरी पार्टी में दलबदल करने का मामला सेट नहीं हो पा रहा । कोशिश करते हैं ,लेकिन कोई न कोई लंगड़ी मार देता है । हर पार्टी में चार लोगों की चौकड़ी कब्जा किए रहती है । वह किसी पांचवें को अपने घेरे के भीतर आने नहीं देती। बेचारे दल बदलुओं को मुंह मसोसकर रह जाना पड़ता है । कुछ दल बदलू बड़े धांसू होते हैं । उनके दल बदलते ही एक बड़ी खबर न्यूज़ चैनलों पर ब्रेकिंग न्यूज़ बनकर चमकने लगती है ।
लेकिन यह भी सत्य है कि दलबदलू केवल एक जुगनू की तरह चमकते हैं और फिर उन्हें कोई नहीं पूछता। जो अपने दल के नहीं हुए ,वह दूसरे दल के क्या होंगे ? आ गए तो ठीक है । बिठा लो। उसके बाद अगले दिन बेचारे चाय का खाली कप लेकर लाइन में खड़े हैं और कोई चाय पिलाने वाला नहीं है । हर पार्टी में सौ – पचास दलबदलुओं का एक अलग प्रकोष्ठ बन जाता है । यह पार्टी के भीतर एक उप-पार्टी कहलाने लगती है । भाई साहब ! दल तो बदल लिया ,मगर अब खाली बैठे हैं।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
लेखक : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर( उत्तर प्रदेश)
मो.9997615451

48 Views

Books from Ravi Prakash

You may also like:
उम्मीदों के आसमान पे बैठे हुए थे जब,
उम्मीदों के आसमान पे बैठे हुए थे जब,
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
प्यार लिक्खे खतों की इबारत हो तुम।
प्यार लिक्खे खतों की इबारत हो तुम।
सत्येन्द्र पटेल ‘प्रखर’
कविता
कविता
Shyam Pandey
💐प्रेम कौतुक-548💐
💐प्रेम कौतुक-548💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
■ लघुकथा
■ लघुकथा
*Author प्रणय प्रभात*
तुक से तुक मिलाते हैं (मुक्तक)
तुक से तुक मिलाते हैं (मुक्तक)
Ravi Prakash
दीवारें खड़ी करना तो इस जहां में आसान है
दीवारें खड़ी करना तो इस जहां में आसान है
Charu Mitra
दिल की हसरत नहीं कि अब वो मेरी हो जाए
दिल की हसरत नहीं कि अब वो मेरी हो जाए
शिव प्रताप लोधी
भारतीय वनस्पति मेरी कोटेशन
भारतीय वनस्पति मेरी कोटेशन
Ms.Ankit Halke jha
लागो ना नज़र तहके
लागो ना नज़र तहके
Shekhar Chandra Mitra
सूना आज चमन...
सूना आज चमन...
डॉ.सीमा अग्रवाल
जीवन-गीत
जीवन-गीत
Dr. Kishan tandon kranti
पत्नी
पत्नी
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है और खासकर जब बुढ़ापा नजदीक
जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है और खासकर जब बुढ़ापा नजदीक
Shashi kala vyas
ऐसा खेलना होली तुम अपनों के संग ,
ऐसा खेलना होली तुम अपनों के संग ,
कवि दीपक बवेजा
विचार मंच भाग -7
विचार मंच भाग -7
Rohit Kaushik
छोड़ जाएंगे
छोड़ जाएंगे
रोहताश वर्मा मुसाफिर
माता पिता नर नहीं नारायण हैं ? ❤️🙏🙏
माता पिता नर नहीं नारायण हैं ? ❤️🙏🙏
Tarun Prasad
तूफानों से लड़ना सीखो
तूफानों से लड़ना सीखो
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
हर शय¹ की अहमियत होती है अपनी-अपनी जगह
हर शय¹ की अहमियत होती है अपनी-अपनी जगह
_सुलेखा.
' चाह मेँ ही राह '
' चाह मेँ ही राह '
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
ना जाने क्यों आज वक्त ने हालात बदल
ना जाने क्यों आज वक्त ने हालात बदल
Vishal babu (vishu)
बिन मौसम के ये बरसात कैसी
बिन मौसम के ये बरसात कैसी
Ram Krishan Rastogi
2244.
2244.
Dr.Khedu Bharti
संसद के नए भवन से
संसद के नए भवन से
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
कलम के सहारे आसमान पर चढ़ना आसान नहीं है,
कलम के सहारे आसमान पर चढ़ना आसान नहीं है,
Dr Nisha nandini Bhartiya
सत्य
सत्य
Dr. Rajiv
नई तरह का कारोबार है ये
नई तरह का कारोबार है ये
shabina. Naaz
दोहा
दोहा
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
प्रणय 2
प्रणय 2
Ankita Patel
Loading...