तोड़ डालो ये परम्परा
![](https://cdn.sahityapedia.com/images/post/a247d7c51c45b3d63d0cdecd44aac22e_d50b9d802d971f98eed5505a79d8a054_600.jpg)
तोड़ डालो ये परम्परा छोड़ दो भगवान को
माँ, बेटी और बहन को हर घड़ी सम्मान दो
माँ, बेटी और बहन को……….
है कहाँ भगवान,किसने देखा है भगवान को
है पता कहीं क्या उसका क्यों बने नादान हो
शिक्षा के मंदिर जाकर शिक्षा का वरदान लो
माँ, बेटी और बहन को……….
पड़े पुजारी जेलों में भगवान के घर है ताला
मात-पिता को गाली देते मूर्त को डालें माला
भाग्य कर्म करे बनता है ये सच्चाई जान लो
माँ बेटी और बहन को………..
जन्म मरण का मुहुर्त कौन जानता है बोलो
नहीं बता सकते हो तो हाथों के धागे खोलो
कठपुतली मत बनो खुद को तो पहचान लो
माँ, बेटी और बहन को……….
निकलो अब जंजीरों से वक्त पड़ा है बाकी
संवरेगा ‘V9द’ ये जीवन उम्र बहुत है बाकी
उठो जरा तुम क्यों ऐसे बने हुए अंजान हो
माँ, बेटी और बहन को………..
स्वरचित
V9द चौहान