तीर्थ यात्रा

मुख्यमंत्री जी
तीर्थ दर्शन यात्रा
रेल चला रहे हैं
अपने कार्यकाल में
बढ़ा भ्रष्टाचार
वो गला रहे हैं
जब हमने पूछा…
महोदय!
आप गजब का
पुण्य कमा रहे हैं
तीर्थ यात्रा कराकर
अपना प्रभाव
जमा रहे हैं
तो वे बोले…
कवि जी!
मैं और मेरी सरकार
सत्ता में आकर
निरंतर पुण्य
कमा रही है
आपको मालूम नहीं
अगले साल
चुनाव की डेट
आ रही है