*तिल के लड्डू-मूँगफली, पापड़-खिचड़ी की धूम मची (मुक्तक)*

*तिल के लड्डू-मूँगफली, पापड़-खिचड़ी की धूम मची (मुक्तक)*
_________________________
बर्फ पहाड़ों पर पड़ने का, मौसम खुशियाँ आने का
मैदानों में लुढ़का पारा, खिली धूप के छाने का
तिल के लड्डू-मूँगफली, पापड़-खिचड़ी की धूम मची
खुशी मनाओ नाचो-गाओ,दिन त्यौहार मनाने का
————————————–
*रचयिता : रवि प्रकाश*
बाजार सर्राफा,रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451