जैसे ये घर महकाया है वैसे वो आँगन महकाना

जैसे ये घर महकाया है वैसे वो आँगन महकाना
प्यारी बिटिया पूरे दिल से तुम हर इक रिश्ता अपनाना
यूँ खुशियों से दम दम दमके पूरा घर हो जाये रोशन
हर कोने में अपनेपन के ऐसे मंगल दीप जलाना
21-02-2023
डॉ अर्चना गुप्ता