जीवन साथी ओ मेरे यार

जीवन साथी ओ मेरे यार, जाना नहीं मुझे छोड़कर।
करना मेरा तु इंतजार, आऊँगा मैं फिर लौटकर।।
जीवन साथी ओ मेरे यार—————–।।
तेरे बिना है जीवन अधूरा, तेरे बिना नहीं सपना पूरा।
रहता है हरपल तु मेरे दिल में, तोड़ना नहीं तु दिल मेरा।।
करना मेरा तु एतबार, मुझको तुमसे है सच्चा प्यार।
जीवन साथी ओ मेरे यार——————-।।
मुझको निराश तु करना नहीं, हर वक़्त मेरा साथ देना।
अच्छे दिन भी आयेंगे अपने, मेरा हाथ छोड़ नहीं देना।।
याद रखना तु इकरार, भूल जाना नहीं यह प्यार।
जीवन साथी ओ मेरे यार—————–।।
खयाल रखना मेरे बाद तु , इस चमन को आबाद तु।
मुस्कराते करना मेरा स्वागत, रहना गम से आजाद तु।।
रूठना नहीं तु मेरे यार, लाऊंगा मैं खुशियों की बहार ।
जीवन साथी ओ मेरे यार ————————।।
शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला – बारां(राजस्थान)