*जिनका साधु-सा व्यवहार होता है (मुक्तक)*
जिनका साधु-सा व्यवहार होता है (मुक्तक)
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
सफलता का भले मौकापरस्ती सार होता है
बदलना रंग गिरगिट की तरह आधार होता है
मगर हृदयों के ऊपर राज करते हैं वही मानव
रहित छल-छद्म जिनका साधु-सा व्यवहार होता है
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451