ज़िंदगी अगर आसान होती🍀

ज़िंदगी अगर आसान होती,
तो शायद,
खुशियों की कीमत किसी को पता ना होती।
ना चींटी को हर दाने की कदर होती।
ना होता मनुष्य को हार का एहसास ,
ना पता होता ज़िंदगी है कितनी खास।
बिन खोए किसी को ,
कहा पता होता है, किसी का मोल ,
अक्सर नहीं पता रहेता मनुष्य को,
प्रेम रूपी अदृश्य धागे है कितने अनमोल।
बिन आंधी तूफानों के,
बिन वर्षा सेहलाबो के,
यह प्रकृति शुद्ध ना हो पाती,
बिन तराशे पत्थर सुंदर आक्रती कैसे बन पाती??
बिना गिरे नन्हा बालक चलता नहीं ,
बिना पानी में उतरे कोई तैरना सीखता नहीं ,
बिन कठिनाई समझे हल निकलता नहीं ,
ज़िन्दगी अगर आसान होती,
तो मनुष्य शायद ज़िन्दगी से कुछ सीखता नहीं।।
🦋 स्कंदा जोशी