*छत्रपति वीर शिवाजी जय हो 【गीत】*

*छत्रपति वीर शिवाजी जय हो 【गीत】*
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
धन्य राष्ट्र-अभिमान छत्रपति, वीर शिवाजी जय हो
(1)
तुम भारत के ऊँचे आदर्शों के मुखरित स्वर हो
हिंद-हिंदवी के संघर्षों के यश-गान अमर हो
तुम वीरों की सत्य-सनातन गाथाओं को गाते
जीजाबाई माँ से सुंदर सुखद प्रेरणा पाते
पाया वह उज्ज्वल चरित्र है, जिसका कभी न क्षय हो
धन्य राष्ट्र-अभिमान छत्रपति, वीर शिवाजी जय हो
(2)
तुमने मुट्ठी बाँध देश में, मुगलों को ललकारा
टिका न औरॅंगजेब तुम्हारे आगे दुश्मन हारा
तुमने जीते किले, नीति से तुमने लड़ी लड़ाई
बघनख जीता ,अफजल खाँ ने तुमसे मुँह की खाई
कोटि-कोटि वंदन स्वराज्य, जो तुमने दिया अभय हो
धन्य राष्ट्र-अभिमान छत्रपति, वीर शिवाजी जय हो
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451