Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
23 Aug 2023 · 4 min read

*चॉंद की सैर (हास्य व्यंग्य)*

चॉंद की सैर (हास्य व्यंग्य)
🍃🍃🍃🍃🍂🍂🍂🍂
(अगर मान लीजिए कि विज्ञान ने प्रगति नहीं की होती और मनुष्य निर्मित यान चॉंद तक पहुॅंच कर वहां की जमीन और गड्ढों की फोटो खींचकर धरती तक नहीं भेजता, तब ऐसे में ‘चॉंद की सैर’ विषय पर निबंध कुछ इस प्रकार लिखा जाता :-
——————————–
सुबह छह बजे हम लोग उड़न-खटोले में बैठकर चॉंद की सैर के लिए निकले। उड़न खटोला हवा से भी तेज चल रहा था। उसमें चारों तरफ सुंदर फूल सजे हुए थे । भीतर सोफे पड़े थे। भोजन की अच्छी व्यवस्था थी। हम लोग खाते-पीते गाते-बजाते चांद की तरफ बढ़ते जा रहे थे। रास्ते में बादल पड़े। लेकिन हमारे उड़न खटोले पर बादलों की एक बूंद तक नहीं आई। बादलों ने हमें छुआ और हमें रुई की छुअन का एहसास हुआ। फिर हम और ऊंचे चल पड़े ।
चलते-चलते जब शाम हो गई तो हमने उड़न खटोले में लालटेन जलाई। तीन-चार मामबत्तियॉं भी हमारे पास थीं ।उनके जलने से भी उड़न खटोले के भीतर का वातावरण जगमगा उठा। धीरे-धीरे रात घिर आई।
हमारा उड़न खटोला चॉंद की तरफ बढ़ता जा रहा था। अचानक हमें दूर से एक तेज चमकदार रोशनी दिखाई दी। बिल्कुल सफेद दूधिया। चारों तरफ उजाला बिखर रहा था। हल्की-हल्की घंटियों की सी आवाज हो रही थी। उस मधुर संगीत से हम उड़न खटोले में बैठे-बैठे ही मंत्रमुग्ध होते जा रहे थे। हम समझ गए कि हमारा उड़न खटोला चांद के पास आ पहुंचा है।
चॉंद दूर से जितना खूबसूरत दिखता था, पास से उसके हजार गुना ज्यादा सुंदर था। बस यूॅं कहिए कि टकटकी लगाकर देखते रहो और अपनी सुधा-बुध खो जाओ। ऐसा उजला रूप संसार में कभी किसी ने धरती पर नहीं देखा। फिर वह महान क्षण भी आया, जब हमारा उड़ान खटोला चॉंद के ऊपर आ गया। थोड़ी देर तक उड़न खटोले ने चांद के चारों तरफ कुछ चक्कर लगाए और फिर धीरे-धीरे नीचे उतरने लगा।
नीचे चॉंद की जमीन थी। वास्तव में वह जमीन न कहकर चॉंदी की सतह कहना ज्यादा उपयुक्त होगा। ऐसी सफेद चॉंदी धरती पर भला किसने देखी होगी ! बस यूं समझ लीजिए कि चांदी को पिघलाकर अगर कोई सड़क बनाई जाए, तो बस वही चॉंद की सतह थी। हमने उस चांदी की सड़क पर पांव रखा तो गौरव से भर गए। कितनी सुंदर चांदी की सतह है। ऐसी चमक भला कहां होगी !
उड़न खटोले से हम लोग उतरकर थोड़ी दूर चले तो देखा कि कुछ दूर पर दूध की नदी बह रही है। बिल्कुल सफेद दूध ! दौड़कर पास गए। हाथों में नदी का दूध भरा और मुंह से लगा लिया। गटागट पी गए। ऐसा मीठा दूध संसार में सिवाय चांद के और कहीं नहीं मिलता।
कुछ दूर पर एक बुढ़िया खीर पका रही थी। उसके बाल भी चांदी की तरह सफेद थे। हम समझ गए कि यह वही बढ़िया है, जिसका उल्लेख हजारों साल से कहानी-किस्सों में होता चला आया है। उसने हमें मुफ्त में दूध की खीर खिलाई। उसके पास सैकड़ो कटोरे दूध के खीर से भरे हुए थे। सभी कटोरे चमकदार चांदी के बने हुए थे। वाह ! क्या स्वाद था ! खीर खाकर तो मजा आ गया।
फिर हम चॉंद के बगीचों में घूमने लगे । वहां पर कई झरने बह रहे थे। मजे की बात यह थी कि वह सब झरने भी दूधिया चमक लिए हुए थे। हमने उनका पानी पिया। ऐसा मीठा पानी आज तक हमने नहीं पिया।
चांद पर घूमते-घूमते हमें कुछ महल दिखाई दिए। यह उन लोगों के थे, जिन्होंने धरती पर बहुत अच्छे काम किए थे और जिनको मृत्यु के बाद चंद्रलोक का सुख प्राप्त करना भाग्य में लिखा था । उनसे बातचीत हुई तो उन्होंने हमें अपने निवास स्थान के भीतर आने से रोक दिया। कहा कि आप मृत्यु से पहले इन स्वर्ग के समान सुख वाले महलों में प्रवेश नहीं कर सकते। हॉं, शीशे के दरवाजों से अंदर का दृश्य जरूर निहार सकते हैं। जब हमने दरवाजों पर लगे शीशे से अंदर झांका तो आंखें फटी की फटी रह गईं। सोने के कालीन बिछे हुए थे। हीरे और पन्ने के दरवाजे थे । सोने और चांदी जैसी चमक के झाड़-फानूस लटके हुए थे। अद्भुत संगीत वहां हवा में तैर रहा था। भोजन के लिए किसी बात की कमी नहीं थी । सब लोग मुस्कुराते हुए घूम रहे थे । कहीं कोई चिंता और तनाव का चिन्ह नहीं था । यह सब देखा तो मन में यही आया कि काश हमें भी आगे चलकर इसी चंद्र-महल में कुछ समय बिताने का अवसर मिले तो कितना अच्छा रहेगा !
एक रात हमने चंद्रलोक में बिताई। वहॉं के अनुभव मन में सॅंजोकर अगले दिन सुबह होते ही हम फिर से उड़न खटोले में बैठे और धरती की ओर चल दिए। धीरे-धीरे चंद्रमा पीछे छूट गया और उसकी चॉंदी जैसी चमकती हुई यादें हमारे दिल में बसी रह गईं।
—————————————
लेखक : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451

319 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
अक्षर ज्ञानी ही, कट्टर बनता है।
अक्षर ज्ञानी ही, कट्टर बनता है।
नेताम आर सी
कब रात बीत जाती है
कब रात बीत जाती है
Madhuyanka Raj
मैं और सिर्फ मैं ही
मैं और सिर्फ मैं ही
Lakhan Yadav
हंसगति
हंसगति
डॉ.सीमा अग्रवाल
"जाल"
Dr. Kishan tandon kranti
ज़रूरतों की भीड़ में
ज़रूरतों की भीड़ में
Dr fauzia Naseem shad
काजल
काजल
Neeraj Agarwal
4207💐 *पूर्णिका* 💐
4207💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
सब गोलमाल है
सब गोलमाल है
Dr Mukesh 'Aseemit'
मैं पत्थर की मूरत में  भगवान देखता हूँ ।
मैं पत्थर की मूरत में भगवान देखता हूँ ।
Ashwini sharma
उनको मेरा नमन है जो सरहद पर खड़े हैं।
उनको मेरा नमन है जो सरहद पर खड़े हैं।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
... बीते लम्हे
... बीते लम्हे
Naushaba Suriya
ईश्वर बहुत मेहरबान है, गर बच्चियां गरीब हों,
ईश्वर बहुत मेहरबान है, गर बच्चियां गरीब हों,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
प्रेरक प्रसंग
प्रेरक प्रसंग
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
इंटरनेट
इंटरनेट
Vedha Singh
तुम हज़ार बातें कह लो, मैं बुरा न मानूंगा,
तुम हज़ार बातें कह लो, मैं बुरा न मानूंगा,
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
#शिक्षा व चिकित्सा
#शिक्षा व चिकित्सा
Radheshyam Khatik
मन मेरा क्यों उदास है.....!
मन मेरा क्यों उदास है.....!
VEDANTA PATEL
बूढ़ी मां
बूढ़ी मां
Sûrëkhâ
जिन्दगी हमारी थम जाती है वहां;
जिन्दगी हमारी थम जाती है वहां;
manjula chauhan
खुल जाता है सुबह उठते ही इसका पिटारा...
खुल जाता है सुबह उठते ही इसका पिटारा...
shabina. Naaz
कलाकार
कलाकार
Shashi Mahajan
बुंदेली दोहे- गुचू-सी (छोटी सी)
बुंदेली दोहे- गुचू-सी (छोटी सी)
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
इश्क की राहों में इक दिन तो गुज़र कर देखिए।
इश्क की राहों में इक दिन तो गुज़र कर देखिए।
सत्य कुमार प्रेमी
संस्कृति
संस्कृति
Abhijeet
" दम घुटते तरुवर "
Dr Meenu Poonia
जब कोई कहे आप लायक नहीं हो किसी के लिए
जब कोई कहे आप लायक नहीं हो किसी के लिए
Sonam Puneet Dubey
राजनीति
राजनीति
Bodhisatva kastooriya
गुरु गोविंद सिंह जी की बात बताऊँ
गुरु गोविंद सिंह जी की बात बताऊँ
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
*तू भी जनता मैं भी जनता*
*तू भी जनता मैं भी जनता*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
Loading...