Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
10 Nov 2022 · 2 min read

चार वीर सिपाही

हे गुरु गोविंद सिंह के लाल,
तुमने कर दिया खूब कमाल ।
प्राण दे दिए अपने हंसकर,
पर नही झुकाया भाल ।।

वजीर खान ने जाल बिछाया,
रसोइया ने ये भेद बताया ।
अपनो की गद्दारी के कारण,
अब ये दिन सामने आया ।।

चार पुत्र गुरु गोविंद सिंह के,
दो चमकौर युद्ध में खोए थे ।
वीरों का काम तो लड़ना है,
वो वीरगति की नींद में सोए थे ।।

नौ वर्ष के थे,वीर जोरावर,
छह वर्ष के फतेह सिंह बताए थे ।
दादी गुजरी को बन्दी बनाकर,
वो सब सारहिंद में लाए थे ।।

कितनी यातनाएं सही मगर,
वो सच्चे गुरु अनुराइ थे ।
हर पीड़ा को स्वीकार किया,
गुरुवाणी हर पल गाए थे ।।

बोल के वजीर खान फिर,
उन दोनो को समझाते हैं,
सर झुका दो मेरे कदमों में,
हम मुक्त तुम्हें करवाते हैं ।।

बोले फिर गुरु के प्यारे,
हम बिल्कुल ना डरते है ।
मृत्यु तो सिंगार है योद्धा का,
इसे कायर ग्रहण ना करते हैं ।।

ये सर झुकता गुरु के सम्मुख,
ये और न कहीं झुकता है ।
ये पग है अभिमान हमारा,
इसके लिए ह्रदय धड़कता है ।।

जब सारी कोशिश विफल हुई,
तब वजीर खान खिसिआया था।
जिंदा चुनवा दो इन दोनो को
ये अति निर्मम आदेश सुनाया था ।।

दीवार खड़ी होती जाती,
पर दोनो भय ना खाते है ।
गुरु गोबिंद सिंह के प्यारे,
गुरु वाणी गाए जाते हैं ।।

ऐसे भी वीर हुए धरा पर,
क्यूं इनको भुलाए जाते है ।
ऐसे तो वीर धरा पर,
सदियों के बाद ही आते हैं ।।

दोनो के दोनो निर्भीक,
दोनो ही त्याग के सानी ।
रखा था मान देश का,
दे कर के अपनी कुर्बानी ।।

आओ तुमको अंबर सुनाए,
त्याग की अमिट कहानी ।
सुनकर के जिसे नैनो में,
भर आयेगा तुम्हारे पानी ।।

कोटि नमन करते आपको,
गुरु नानक जी अवतारी ।
धन्य धन्य गुरु गोविंद सिंह,
धन्य धन्य है कृपाण तुम्हारी ।।

धन्य धन्य है तुम्हारे बालक,
जिसने कभी हार ना मानी।।
शीश नही झुकाया जिसने,
हंस कर के मृत्यु स्वीकारी ।।

1 Like · 43 Views
You may also like:
💐प्रेम कौतुक-274💐
💐प्रेम कौतुक-274💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
आत्म निर्णय
आत्म निर्णय
Shekhar Chandra Mitra
कह दो ना उस मौत से अपने घर चली जाये,
कह दो ना उस मौत से अपने घर चली जाये,
Sarita Pandey
भारत का महान सम्राट अकबर नही महाराणा प्रताप थे
भारत का महान सम्राट अकबर नही महाराणा प्रताप थे
पंकज कुमार शर्मा 'प्रखर'
जब अपने ही कदम उलझने लगे अपने पैरो में
जब अपने ही कदम उलझने लगे अपने पैरो में
'अशांत' शेखर
अनंत करुणा प्रेम की मुलाकात
अनंत करुणा प्रेम की मुलाकात
Buddha Prakash
पीक चित्रकार
पीक चित्रकार
शांतिलाल सोनी
■ लघुकथा....
■ लघुकथा....
*Author प्रणय प्रभात*
तू हकीकत से रू बरू होगा।
तू हकीकत से रू बरू होगा।
Taj Mohammad
वो जो तू सुन नहीं पाया, वो जो मैं कह नहीं पाई,
वो जो तू सुन नहीं पाया, वो जो मैं कह...
Vaishnavi Gupta (Vaishu)
दादी मां की बहुत याद आई
दादी मां की बहुत याद आई
VINOD KUMAR CHAUHAN
हम नये वर्ष में यह प्रण करें
हम नये वर्ष में यह प्रण करें
gurudeenverma198
एक पेड़ ही तो है जो सभी प्राणियो को छाँव देता है,
एक पेड़ ही तो है जो सभी प्राणियो को छाँव...
Shubham Pandey (S P)
बहुत दिनों से सोचा था, जाएंगे पुस्तक मेले में।
बहुत दिनों से सोचा था, जाएंगे पुस्तक मेले में।
सत्य कुमार प्रेमी
Rainbow (indradhanush)
Rainbow (indradhanush)
Nupur Pathak
*थके-हारे अगर हो तो, तनिक विश्राम कर लेना (मुक्तक)*
*थके-हारे अगर हो तो, तनिक विश्राम कर लेना (मुक्तक)*
Ravi Prakash
जिसका प्रथम कर्तव्य है जनसेवा नाम है भुनेश्वर सिन्हा,युवा प्रेरणा स्त्रोत भुनेश्वर सिन्हा
जिसका प्रथम कर्तव्य है जनसेवा नाम है भुनेश्वर सिन्हा,युवा प्रेरणा...
Bramhastra sahityapedia
ख्वाहिशों का टूटता हुआ मंजर....
ख्वाहिशों का टूटता हुआ मंजर....
साहित्य लेखन- एहसास और जज़्बात
साल जो बदला है
साल जो बदला है
Dr fauzia Naseem shad
जैसे तुम हो _ वैसे हम है,
जैसे तुम हो _ वैसे हम है,
Rajesh vyas
शुभोदर छंद(नवाक्षरवृति वार्णिक छंद)
शुभोदर छंद(नवाक्षरवृति वार्णिक छंद)
Neelam Sharma
जिद्द
जिद्द
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
"शेर-ए-पंजाब 'महाराजा रणजीत सिंह'" 🇮🇳 (संक्षिप्त परिचय)
Pravesh Shinde
தனிமை
தனிமை
Shyam Sundar Subramanian
नज़र
नज़र
Dr. Akhilesh Baghel "Akhil"
इधर उधर न देख तू
इधर उधर न देख तू
Shivkumar Bilagrami
बापू को क्यों मारा..
बापू को क्यों मारा..
पंकज कुमार कर्ण
करिए विचार
करिए विचार
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
मिलो ना तुम अगर तो अश्रुधारा छूट जाती है ।
मिलो ना तुम अगर तो अश्रुधारा छूट जाती है ।
Arvind trivedi
चौपाई - धुँआ धुँआ बादल बादल l
चौपाई - धुँआ धुँआ बादल बादल l
अरविन्द व्यास
Loading...