चश्मा

चश्में की महिमा अपरंपार है
इससे दिखता सारा संसार है।
ईश्वर ने दो आँखे दी है
वह आँखे धुँधली लगती है।
मानव ने दो और आँखे दी है
उससे दिखता सारा संसार है।
क्या कहें भाई
इस आँखे (चश्में) की महिमा अपरंपार है।
राकेश कुमार राठौर
चाम्पा (छत्तीसगढ़)