*चलोगे जेब से खाली, सदा से शर्त है भारी (मुक्तक)*
चलोगे जेब से खाली, सदा से शर्त है भारी (मुक्तक)
_________________________
बुढ़ापा आ गया मतलब, सफर की आ गई बारी
हमेशा मौत जीती है, हमेशा जिंदगी हारी
करो तैयारियॉं लेकिन, जरा नियमावली समझो
चलोगे जेब से खाली, सदा से शर्त है भारी
—————————————-
रचयिता :रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451