गौरैया दिवस

#worldsparrowday2021
छोटी सी गौरैया।
बोलो मेरे भैया।
अब मेरे घर क्यू नही आती??
डालू जो मैं दाने।
नही आती खाने।
क्यू अब ये है घबराती???
खुश नही दिखती
नही है चहकती
मुझे देख क्यू डर जाती???
भैया बोला
पेङ शहर से खो गये।
हम निर्मोही हो गये।
घोंसला कहीं न ये बना पाती।
ऊँचे अब मकान है।
न कोई रोशनदान है।
कही भी ये न ठहर पाती।
न मिले खाना इसे
दुख ये कहे किसे
टावरो से उलझ है मर जाती।
SurinderKaur