Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
30 Apr 2023 · 3 min read

गांधी से परिचर्चा

एक दिन
नजर बचाकर
राजघाट जाकर
मैंने
अलख जगाया
तभी लाठी व लंगोटी वाला
एक बूढ़ा सम्मुख आया
उसकी आंखों पर चश्मा चढ़ा था
वह काठी में पतला और कद में बड़ा था
पहले तो मैं समझा कि वह एक भिखारी है
पर नजदीक बढ़ने पर जाना कि वह
अहिंसा का पुजारी है
जी हाँ
जिस के संबंध में मैं बचपन में पढ़ा था
सत्यवादी होने का मंसूबा गढ़ा था
सत्य अहिंसा के पथ पर चला
चलते हुए जब जूते खाया
विचारधारा में बदलाव आया
आज उससे कट के हूँ
थोड़ा हट के हूँ
अब मैं झूठ फरेब वह मक्कारी का
खाने का आदी हो गया हूँ
जी हाँ
अब मैं अवसरवादी हो गया हूँ
इससे पहले कि मेरा दिमाग
यादों का दूसरा पुलिंदा खोले
अपने छड़ी के सहारे झुके महात्मा बोले
बॉस तुम्हें क्या हो गया है
किन विचारों में खो गया है
मैं जानता हूँ कि तुम मुझे जानता है
राष्ट्रपिता के रूप में पहचानता है
यह तुम जानो की तुम्हें कितना भाया हूँ
मैं तो बस अपने बच्चों और
अपने देश की दशा देखने आया हूँ
माफ करना यदि हो गई हो कोई खता
मुझे इक्कीसवीं सदी के भारत के संबंध में बता
बापू ने जब मेरे सिर पर हाथ फेरा
प्यार से पुचकारा
मैं आँसू के साथ फफक पड़ा
फिर भी दहाड़ा―
बापू आपने आजादी की लड़ाई लड़ी थी
दिल में राष्ट्र-प्रेम अनलेखा था
रामराज्य का सपना देखा था
वह सपनों का महल ढह गया है
केवल बालू रह गया है
आज के राजनेता अपने कुकर्म पर
तनिक भी नहीं शर्माते हैं
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को पीछे छोड़
थू-थूकार दिवस व धिक्कार दिवस मनाते हैं
इतना सुनते ही बापू
अपनी आंखों को और चौड़ाई में खोलें
फिर बोले― थू-थूकार दिवस
व धिक्कार दिवस का मतलब
मेरे समझ में नहीं आया
यह सब क्या है भाया
मैंने कहा
इसी दिन तो जन्मी थी माया
गांधीजी इतना सुनकर मुस्कुराए
बात आगे बढ़ाए
यह सब जानने के बाद भी
तू कहता है देश अभागा है
विकास की दौड़ में
आगे नहीं पीछे भागा है
अरे माया तो महा ठगिन है
जब भी जगेगी
ठगती आई है― ठगेगी
आज मैं कितना खुश हूँ
मेरा देश माया को दुत्कार रहा है
उसके जन्मदिन पर थू-थूकार रहा है
यह किस को नहीं हर्षाएगा
अरे! माया दुत्कारी जाएगी
तभी तो राम-राज आएगा
बाबा को भूलता-भटकता देख
मैंने माथा-पीटा
भर्राया
लपक कर चरणों में आया―
बाबा विडंबना है या बिधना का लेखा है
आपका यह बंदा कुछ दिन पहले
रामराज भी देखा है
ऐसे दिनों में जन समुदाय
हिरण नहीं कंगारू हो जाता है
और कलयुग का लक्ष्मण
बंगारू हो जाता है
इतना ही नहीं
राम अपनी सुविधा अनुसार
कथानक को मोड़ देता है
वह रावण का वध नहीं करता
सीधे कंधार ले जाकर छोड़ देता है
बाबा बोले हे भोले―
वाह!
कितनी अच्छी राह!
मैं अपना दिल टटोला
आँखों में आँसू लिए
हँसते हुए बोला―
बापू
आपने सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाया
बस सड़े टमाटर व अंडे ही नहीं
सीने गोली तक खाया
किंतु अब स्थिति कुछ और है
काबिले गौर है
बम है
बमबारी है
आज अहिंसा
दया या शोक नहीं लाचारी है
गांधी को अब अवाक देख
उस मुद्दे को वहीं छोड़ दिया
बात को पहली तरफ मोड़ दिया
आज लोग आजाद हैं
उनके सभी राह खुले हैं
सब अपने आप को नीच बनाने पर तुले हैं
यह किसी भी देश के लिए
घातक लक्षण है
इसका कारण और कुछ नहीं
सिर्फ आरक्षण है
आपने जिन अछूतों को
हरिजन पुकार कर गले लगाया था
देश के कर्णधारों ने
उनके उत्थान हेतु
कुछ विशेष नियम बनाया था
आज वही हरिजन
बहुजन हो गए हैं
फिर भी एक जैसे नहीं हैं
कुछ की हालत
अब भी दयनीय है
कुछ सही हैं
शेष जो हैं
मत पूछिए कैसे जी रहे हैं
वे राजनीति कर रहे हैं
और जनेऊ से जूते सी रहे हैं
इसलिए कहीं थू-थू है
कहीं धिक्कार है
नए-नए योगी हैं
नया त्यौहार है
इतना सुनते ही गांधी
ना जाने किस दुनिया में खो गए
मैं खड़ा देखता रहा वह पत्थर हो गए
तभी पानी का एक छपाका मेरे ऊपर आया
मैं हड़बड़ाकर संभला
खुद के बिस्तर पर पाया
अब मेरे सम्मुख
समस्या बड़ी थी
खाली बाल्टी हाथ लिए
पत्नी खड़ी थी
मैं कांप रहा था
सिर पर हाथ फिराकर बोली―
अरे ओ मेरे हमजोली
ना जाने कहाँ-कहाँ भागते रहते हो
सोए में भी जागते रहते हो।

1 Like · 307 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Follow our official WhatsApp Channel to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
नजरअंदाज करने के
नजरअंदाज करने के
Dr Manju Saini
जिन्दगी से शिकायत न रही
जिन्दगी से शिकायत न रही
Anamika Singh
अरे मुंतशिर ! तेरा वजूद तो है ,
अरे मुंतशिर ! तेरा वजूद तो है ,
ओनिका सेतिया 'अनु '
आज बेरोजगारों की पहली सफ़ में बैठे हैं
आज बेरोजगारों की पहली सफ़ में बैठे हैं
दुष्यन्त 'बाबा'
मां होती है
मां होती है
Seema gupta,Alwar
मेरा चुप रहना मेरे जेहन मै क्या बैठ गया
मेरा चुप रहना मेरे जेहन मै क्या बैठ गया
पूर्वार्थ
प्राचीन दोस्त- निंब
प्राचीन दोस्त- निंब
दिनेश एल० "जैहिंद"
"साजिश"
Dr. Kishan tandon kranti
★डर★
★डर★
★ IPS KAMAL THAKUR ★
भावों उर्मियाँ ( कुंडलिया संग्रह)
भावों उर्मियाँ ( कुंडलिया संग्रह)
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
2305.पूर्णिका
2305.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
किस कदर है व्याकुल
किस कदर है व्याकुल
सुशील मिश्रा (क्षितिज राज)
Dr. Arun Kumar shastri
Dr. Arun Kumar shastri
DR ARUN KUMAR SHASTRI
धन-दौलत
धन-दौलत
AMRESH KUMAR VERMA
बिटिया  घर  की  ससुराल  चली, मन  में सब संशय पाल रहे।
बिटिया घर की ससुराल चली, मन में सब संशय पाल रहे।
संजीव शुक्ल 'सचिन'
एक प्यार ऐसा भी
एक प्यार ऐसा भी
श्याम सिंह बिष्ट
पैसों से नेकियाँ बनाता है।
पैसों से नेकियाँ बनाता है।
Taj Mohammad
सच की क़ीमत
सच की क़ीमत
Shekhar Chandra Mitra
" एक हद के बाद"
rubichetanshukla रुबी चेतन शुक्ला
💐प्रेम कौतुक-215💐
💐प्रेम कौतुक-215💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
हरि चंदन बन जाये मिट्टी
हरि चंदन बन जाये मिट्टी
Dr. Sunita Singh
इंसानों की इस भीड़ में
इंसानों की इस भीड़ में
Dr fauzia Naseem shad
चंद दोहे नारी पर...
चंद दोहे नारी पर...
डॉ.सीमा अग्रवाल
एक दिया जलाये
एक दिया जलाये
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
श्रीमती का उलाहना
श्रीमती का उलाहना
डॉ.श्री रमण 'श्रीपद्'
हरा न पाये दौड़कर,
हरा न पाये दौड़कर,
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
#ग़ज़ल-
#ग़ज़ल-
*Author प्रणय प्रभात*
✍️✍️वजूद✍️✍️
✍️✍️वजूद✍️✍️
'अशांत' शेखर
विश्वामित्र-मेनका
विश्वामित्र-मेनका
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
*बरसातों में*   *(कुंडलिया)*
*बरसातों में* *(कुंडलिया)*
Ravi Prakash
Loading...