खूबसूरत एहसास…….

हमने तुमसे प्यार हैं किया
तो बोलो क्या… गुनाह किया,
हैं दीवाने हम तेरे…
तो क्यों करे ज़ाहिर दुनियामें,
बस तू जाने.. तेरा जिगर जाने..
तो हैं बस काफ़ी…
उसके आगे हम कुछ न जाने..!!
वैसे हैं दुनिया बड़ी ही सयानी
उससे कहां छुपा कोई राज अंदरूनी,
एक दिन वो.. भी जान जाएँगी के
मरते हैं हम तुम पर और…
ज़िंदा भी हैं बस तेरी चाहत के लिए..!!
कहेंगी फिर… वो हमें परवाना
पर… परवाह नहीं हैं
क्योंकि… यह भी हैं सच्चाई
जो छुपती कहां हैं छुपा ने से….!!!!!